PPT Full Form In Hindi – PPT का फुल फॉर्म

What is PPT Full Form: PPT का फुल फॉर्म Power Point Presentation (उच्चारण: पॉवर पॉइंट प्रस्तुतीकरण) होता है जिसे हिंदी में पॉवर पॉइंट प्रस्तुति कहते हैं।

यह MS Office की एप्लीकेशन Microsoft PowerPoint के द्वारा Slides के रूप में बनाई जाने वाली Presentation File होती है जिसमें Images, Audios आदि शामिल किये जा सकते हैं। इन स्लाइड्स को SlideShow के रूप में Play किया जा सकता है।

PPT Full Form In Hindi

Power ➝ पॉवर

Point ➝ पॉइंट

Presentation ➝ प्रस्तुतीकरण

[full_forms]

PPT क्या है – PPT In Hindi

MS Office में कई प्रोग्राम या Application होती हैं जो निम्नलिखित हैं –

प्रोग्राम का नामडेस्कटॉपऑनलाइनमोबाइल
Excelहाँहाँहाँ
OneNoteहाँहाँहाँ
Outlookहाँहाँहाँ
PowerPointहाँहाँहाँ
Power BIहाँहाँहाँ
Visioहाँहाँहाँ
OneDrive for Businessहाँहाँहाँ
Wordहाँहाँहाँ
Bookingsनहींहाँहाँ
Delveनहींहाँहाँ
Flowनहींहाँहाँ
GroupMeनहींहाँहाँ
OneDriveहाँहाँहाँ
Plannerनहींहाँहाँ
Microsoft PowerAppsनहींहाँहाँ
Microsoft Teamsहाँहाँहाँ
Microsoft To-Doहाँहाँहाँ
Skypeहाँहाँहाँ
Accessहाँनहींनहीं
Projectहाँहाँनहीं
Publisherहाँनहींनहीं
Swayहाँहाँनहीं
Formsनहींहाँनहीं
Classroomनहींहाँनहीं
Docs.comनहींहाँनहीं
MyAnalyticsनहींहाँनहीं
Office Onlineनहींहाँनहीं
Outlook.comनहींहाँनहीं
Microsoft Streamनहींहाँनहीं

अगर आप Computer या Laptop का इस्तेमाल करते हैं तो आपने MS Office का इस्तेमाल तो किया ही होगा। अगर इस्तेमाल नहीं भी किया है फिर भी नाम तो जरुर सुना होगा।

PPT Full Form In Hindi
PPT Full Form In Hindi

उसी प्रकार एक प्रोग्राम होता है – Powerpoint. इस प्रोग्राम की मदद से किसी भी ऑफिस या अन्य काम के लिए Presentation तैयार की जाती है।

ये Computer में इस्तेमाल होने वाली एक एक्सटेंशन फ़ाइल (Extension File) होती है जिसे Microsoft Office के प्रोग्राम Powerpoint (जिसके बारे में हमने अभी ऊपर जाना) द्वारा बनाया जाता है। इसमें किसी एक व्यक्ति द्वारा अपने विचार, प्लान या अपनी बात किसी दुसरे व्यक्ति को चित्रों द्वारा समझायी जाती है। ये चित्र आम चित्र ना होकर Slideshow में होते हैं। जिन्हें एक-एक करके Slide किया जा सकता है और अगले व्यक्ति को आसानी से प्रत्यक्ष हमारी बात समझायी जा सकती है।

ज्यादातर PPT का इस्तेमाल व्यापर (Business/Corporate) के क्षेत्र में किया जाता है। Powerpoint से Presentation File (PPT)बनाते समय उसमें Text, Photos, Shapes, Videos व PDF और XML फाइल भी शामिल की जा सकती हैं। Presentation बनाते वक़्त आप अपने अनुसार Template का चयन भी कर सकते हैं जिससे कि आपकी Presentation आकर्षक दिखे।

आजकल स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों में भी PPT के माध्यम से शिक्षण करवाया जाता है। क्योंकि अब ये तो आप ही सोच सकते हैं कि किसी को सीधी बात समझाने से बेहतर किसी Photo या Video द्वारा समझाना आसान होता है। इसलिए भी PPT का इस्तेमाल किया जाता है।

PPT कैसे बनाएं ?

  • सबसे पहले आपको अपने Computer या Laptop में Powerpoint खोलना होगा जिसे आप Search करके भी ढूँढ पाएंगे।
Open Powerpoint
  • अब आपके सामने कई Template Design दिखाई देंगी जिनमें से आप अपनी Presentation के अनुसार एक अच्छी सी Template या खाली Template का भी चयन कर सकते हैं यदि आप अपना खुद का Design बनाना चाहते हैं। आप किसी भी Template का चयन करके यदि उसमें Color चुनने की सुविधा है तो आपको Color चयन करके Create पर क्लिक करना होगा।
Choose Powerpoint Template
  • अब आपके सामने वो Template दिखाई दे देगी जिसका आपने चयन किया है। हमने उदहारण के लिए खाली (Blank) का चयन किया है। अब आप “Click To Add Title” पर क्लिक करके अपना शीर्षक जोड़ सकते हैं और उसके नीचे Subtitle (उप-शीर्षक) भी जोड़ सकते हैं।
Change Powerpoint Title Subtitle
  • अगर आप कोई फाइल इसमें Insert करना चाहते हैं तो आपको ऊपर दिख रही Menu में “Insert” पर क्लिक करना होगा। आप इसमें उपलब्ध और भी Features का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Insert In Powerpoint
  • अब आपकी Presentation तैयार हो जाने के बाद आप ऊपर दिख रही Menu में “File” अपर क्लिक करके ‘Save’ या ‘Save As’ का चयन करके अथवा ऊपर बायीं और दिख रहे सेव के बटन पर पर क्लिक करके इस PPT File को मनचाहे नाम और Location में जोड़ सकते हैं।
Save File Powerpoint

PPT की अन्य Full Form 

हम Powerpoint से संबंधित PPT का अर्थ तो जान चुके हैं। लेकिन PPT की कई अन्य फुल फॉर्म भी हैं जो अलग अलग क्षेत्र में काम आती हैं। PPT की अन्य फुल फॉर्म में से कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं –

  • Parts Per Trillion
  • Parts Per Thousand
  • PerlPowerTools
  • Positive Partial Transpose
  • Power Point Tracking
  • Primitive Pythagorean Triple
  • Probabilistic Polynomial Time
  • Pulsed Plasma Thruster
  • Program Performance Test
  • Pre Placement Talk
  • Post Production Test Etc.
  • People Process Technology
  • Production Prove Out Test
  • Project Placement And Training
  • Personal Public Transport
  • Parent’s Preference Test

Leave A Reply