NCB Full Form In Hindi: एनसीबी क्या है व कैसे काम करता है ?

NCB Full Form In Hindi (NCB का फुल फॉर्म)

What is NCB Full Form: NCB का फुल फॉर्म Narcotics Control Bureau (उच्चारण: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) होता है जिसे हिंदी में स्वापक नियंत्रण ब्युरो कहते हैं।

Federal Agency से सम्बंधित एनसीबी का कार्य देश में अवैध ड्रग्स तस्करी व अवैध पदार्थों के उपयोग को रोकना होता है।

NCB Full Form In Hindi

N ➝ Narcotics – स्वापक

C ➝ Control – नियंत्रण

B ➝ Bureau – ब्यूरो

A to Z Full Forms List
ATMBPOCCCCDSCO
COMPUTERCSCCSPDMDNA
HRICUITIMLCNCB
PHDPPTPUBGSSCTRP
Other Full Forms Like NCB Full Form

NCB क्या है

Narcotics Drugs का मतलब होता है नशीले पदार्थ। Psychotropics Substance का मतलब होता है मन: प्रभावी या मनोदैहिक पदार्थ।

Narcotics यानी नींद लाने वाले ड्रग्स। नारकोटिक में जो दवाएं या पदार्थ आता है, वह प्राकृतिक होता है या फिर प्राकृतिक चीजों से बनता है। जैसे – कोकीन, मॉर्फिन, हेरोइन, गांजा, चरस, अफीम आदि।

Psychotropics Substance यानी दिमाग पर असर डालने वाले ड्रग्स। साइकोट्रोपिक में जो दवाएं आती हैं, वो केमिकल बेस्ड होती है या फिर इन्हें दो-तीन तरह के केमिकल को मिलाकर बनाया जाता है। जैसे – अल्कोहोल, कैफीन, निकोटीन, मेंरीजुआना, एलएसडी, एमएमडीए, अल्प्राज़ोलम और Pain Medicines आदि।

इन ड्रग्स का उत्पादन करना, बनाना, इस्तेमाल करना, खरीदना, बेचना, आयात-निर्यात करना गैर-कानूनी है।

NCB यानि नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो भारत की एक Intelligence & Law Enforcement Agencyख़ुफ़िया जांच एजेंसी है जो कि ड्रग्स से जुड़े मामलों की जांच करती है। एनसीबी का काम अवैध मादक पदार्थ यथा ड्रग्स तस्करी व अवैध पदार्थों के उपयोग को रोकना है।

NCB Full Form In Hindi
Full Form NCB Hindi

इस प्रकार NCB देश को नशीले पदार्थों से बचने में अपनी अहम् भूमिका निभाती है।

एजेंसी का नामNCB – नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो
आधिकारिक वेबसाइटnarcoticsindia.nic.in
स्थापना17 मार्च, 1986
आदर्श वाक्य (Motto)Intelligence Enforcement Coordination (आसुचना प्रवर्तन समन्वय)
विज़नEndeavor For a Drug-Free Society (ड्रग-मुक्त समाज के लिए प्रयास)
हेडक्वार्टरWest Block No. 1, Wing No. V, R.K. Puram, New Delhi, Delhi
महानिदेशकश्री सत्यनारायण प्रधान (IPS)
उप-महानिदेशकश्री आर. एन. श्रीवास्तव (IRS)
कर्मचारी1001
विभागगृह मंत्रालय, भारत सरकार – mha.gov.in
NCB की संक्षिप्त जानकारी

NCB का गठन

नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 की धारा 4(3) के तहत 1986 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का गठन किया गया था। NCB भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत है।

नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थों की अवैध तस्करी पर नियंत्रण पाना NCB की स्थापना का मुख्य ध्येय था।

एनसीबी का मुख्यालय राजधानी दिल्ली में स्थित है। इसकी क्षेत्रीय इकाइयाँ और कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गुवाहाटी, इंदौर, जम्मू, जोधपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पटना में है तथा उप क्षेत्रीय इकाइयाँ व उप-कार्यालय अजमेर, अमृतसर, भुबनेश्वर, देहरादून, गोवा, हैदराबाद, इम्फाल, मंदसौर, मदुरै, मंडी, रायपुर, रांची और कोची में स्थित हैं।

NCB का संगठन

NCB के महानिदेशक भारतीय पुलिस सेवा (IPS) या भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी ही होते हैं। वर्तमान में NCB के डायरेक्टर जनरल श्री सत्यनारायण प्रधान, एक आईपीएस अधिकारीसब-डायरेक्टर जनरल श्री आर. एन. श्रीवास्तव, एक आईआरएस अधिकारी हैं।

सीधी भर्ती के अलावा एनसीबी में भारतीय राजस्व सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य अर्धसैनिक बलों से भी अधिकारी शामिल किये जा सकते हैं।

NCB में कुल 1001 कर्मचारी कार्यरत होते हैं।

NCB के कार्य

  • अखिल भारतीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी रोकना,
  • ड्रग्स की जानकारी एकत्र करना और पुलिस व अन्य सरकारी एजेंसी की सहायता से अपराधियों को पकड़ना,
  • ख़ुफ़िया जानकारी एकत्र करना और प्रसारित करना,
  • राज्य पुलिस विभाग, CBI, CEIB और अन्य Indian Intelligence & Law Enforcement Agencies के साथ मिलकर ड्रग तस्करी रोकना,
  • साइकोट्रॉपिक पदार्थों पर रोकथाम, नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थों में अवैध यातायात के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन के तहत भारत की संधि दायित्वों को पूरा करना,
  • INCB, INTERPOL, UNDCP, RILO, सीमा शुल्क समन्वय परिषद आदि अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय रखना,
  • मादक पदार्थो की तस्करी से लड़ने के लिए भारत के ड्रग कानून प्रवर्तन एजेंसियो के कर्मचारियों को ट्रेनिंग व संसाधन देना,
  • राज्यों की ड्रग्स कानून प्रवर्तन प्रयासों में सहायता करना,
  • राष्ट्रीय औषधि प्रवर्तन सांख्यिकी तैयार करना,
  • जब्त डेटा का विश्लेषण करना, प्रवृत्ति का अध्ययन एवं कार्यप्रणाली आदि कई कार्य।

NCB का चार्टर

  • मुख्य अधिनियम के तहत, सीमा शुल्क अधिनियम, 1962, औषधियां एवं सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 और मुख्य अधिनियम के प्रवर्तन के संबंध में तत्समय प्रवृत्त कोई अन्य कानून, विभिन्न अधिकारियों, राज्यु सरकारों और अन्य प्राधिकारियों के कार्यों में समन्वय,
  • विभिन्न अन्तरराष्ट्रीय अभिसमयों के तहत अनैतिक व्यापार रोधी उपायों के संबंध में बाध्यताओं का कार्यान्वयन,
  • नारकोटिक औषधियों और मन: प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार के निवारण और रोकथाम में समन्वय और सामान्य कार्रवाई सुकर बनाने के उद्देश्य से विदेशों और संबंधित अन्तरराष्ट्रीय संगठनों के संबंधित प्राधिकारियों को सहायता,
  • औषधियों के दुरुपयोग से जुड़े मामलों के संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, कल्याण मंत्रालय और अन्य संबंधित मंत्रालय, विभाग अथवा संगठनों के कार्यों में समन्वय।

NCB की अन्य फुल फॉर्म

NCB Full Form In DrugsNarcotics Control Bureau
NCB Full Form In Car InsuranceNo Claim Bonus
NCB Full Form In BankingNational Commercial Bank, National Cooperative Bank, National Commercial Bank
NCB Full Form In PoliceNarcotics Control Bureau
NCB Ka Full FormNational Codification Bureau, Never Come Back
Other Full Forms of NCB

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQs

NDPS Act, 1985 (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) के अनुसार ड्रग्स पाए जाने पर कितने जुर्माने और सज़ा का प्रावधान है ?

NDPS Act Punishment

आप इस फोटो में देख सकते हैं कि ड्रग्स की कितनी मात्रा पाए जाने पर कितने साल की कैद और कितना जुर्माना लगता है ?

NCB अधिकारी का वेतन क्या है?

एनसीबी में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर को 1.80 लाख रुपये से 4.20 लाख रुपये तक की सैलरी मिलती है। वहीं Narcotics Inspector को 2.40 लाख रुपये से 5.50 लाख रूपये तक वेतन मिलता है।

NCB के चीफ़ कौन हैं ?

वर्तमान में एनसीबी के चीफ यानि डायरेक्टर जनरल श्री सत्यनारायण प्रधान हैं।

Leave a Comment

X