अगर आप Mi कंपनी के स्मार्टफ़ोन यूजर हैं या आप Mi/Redmi/Xioami का स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं।

तो आपको जानना चाहिए कि मी/एमआई Mi किस देश की कंपनी है ? Mi Full Form In हिंदी क्या है ? Xioami vs Mi vs Redmi में क्या अंतर है आदि।

Mi, Xioami और Redmi के बीच अक्सर लोगों के मन में असमंजस की स्थिति रहती है। तो ये Confusion भी आज दूर हो जायेगा।

Xioami Mi क्या है ?

Xioami चीन की एक मोबाइल निर्माता कंपनी है। इसकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण इसे चीन का एप्पल (Apple Of China) भी कहा जाता है।

Xioami चीन की सबसे बड़ी और विश्व की 5वीं सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी है। इन्होंने अपना हाथ स्मार्टफोन जगत के अलावा अन्य विविध प्रकार के उपकरणों में भी अपनाया है।

Mi All Products List में Smart TV & TV Box, Smart Band, Smart Bulb & Lamp, Wireless Earphones, Wireless Headphones, Wireless Speakers, Powerbanks, Tech Cables, Smart Watches, Security Cameras, Smartphone Case & Protective Glass और इतना ही नहीं।

Bags, Tshirts, Shoes, Sunglasses, Tripods, Screwdrivers, Water Purifier, Toothbrushes, Toys, Soap Dispenser, Air Purifier, Air Compressor, Water TDS Tester और भी न जाने क्या क्या शामिल हैं ?

Mi किस देश की कंपनी है ?

एमआई चीन देश की कंपनी है। लेकिन इसके Products सिर्फ चीन में सीमित न होकर विश्व के कई देशों के बाज़ारों में अपना सिक्का जमाये बैठे हैं।

Xioami Mi कंपनी के फाउंडर और मालिक कौन हैं ?

Xioami या Mi कंपनी के संस्थापक व मालिक बिलियनेयर Lie Jun (ली जुन) हैं। 6 अप्रैल, 2010 को Founder, Chairman & CEO Lie Jun द्वारा शाओमी एमआई कंपनी की स्थापना की गयी थी।

Lin Bin (लीन बिन), Hong Feng (होंग फेंग), Liu De (लिउ डे) और Wang Chuan (वांग चुआन) Mi के Co-Founder हैं।

➤ Xioami Mi की टीम :

  • Lie Jun » Founder, Chairman, CEO
  • Lin Bin » Co-Founder, Vice Chairman
  • Manu Jain » Vice President, President Of Xiaomi India
  • Wang Xiang » Partner, President
  • Hong Feng » Co-Founder, Senior Vice President, Chairman Of Airstar Digital Technology
  • Liu De » Co-Founder, Senior Vice President, Minister Of Group Organization Department
  • Wang Chuan » Co-Founder, Senior Vice President, Chief Strategy Officer
  • Zhang Feng » Partner, Senior Vice President, Group Chief Of Staff, Chairman Of Group Procurement Committee
  • Lu Weibing » Partner, Senior Vice President, President Of China Region, President Of International Department, General Manager Of Redmi Brand
  • Zeng Xuezhong » Senior Vice President, President Of Smartphone Department
  • Cui Baoqiu » Vice President, President Of Qinghe University
  • Yan Kesheng » Vice President, Chairman Of Group Quality Committee
  • Shang Jin » Vice President, Deputy Minister Of Group Organization Department, Commissar Of China Region
  • He Yong » Vice President
  • Chang Cheng » Vice President
  • Gao Ziguang » Vice President
  • LIN SHIWEI (Alain Lam) » Vice President, CFO, Deputy Chairman Of Airstar Digital Technology

Xioami के Sub Brand कौन-कौनसे हैं ?

शाओमी कंपनी के कई सब-ब्रांड हैं जिनमें निम्न ब्रांड शामिल हैं –

  1. Mi
  2. Redmi
  3. Poco
  4. Black Shark

Mi की फुल फॉर्म क्या है ?

Xioami के अनुसार – Mi की फुल फॉर्म Mobile Internet और शुरुआती दौर में आई परेशानियों के कारण Mission Impossible है।

गौर से देखें तो Xioami शब्द भी Mi से मिलकर बना है। Xioa + Mi. 

Xioami Millet Meaning In Hindi

Xioami एक चाइनीज़ शब्द है। शाओमी का शाब्दिक अर्थ Millet (बाजरा/जौ) होता है। Buddhist Concept के ‘Xioa’ और ‘Mi’ संक्षिप्त रूप को जोड़कर Xioami कंपनी का नामकरण किया गया।

कंपनी के फाउंडर Lie Jun ने 2012 में कहा था कि “ये नाम प्यारा भी है और क्रांति के बारे में है जो एक नए क्षेत्र में नवाचार लाने में सक्षम है।”

MIUI क्या है ?

Mi + UI. जहाँ UI का मतलब User Interface है। इस तरह MIUI की फुल Form Mi User Interface है।

16 अगस्त, 2010 को Android स्मार्टफोन और टेबलेट्स के लिए Xioami द्वारा एक एंड्राइड रोम विकसित की गयी। Redmi के लगभग सभी मोबाइल में MiUi आपको देखने को मिल जायेगा।   

इस Custom Stock UI को लोगों द्वारा इसके Features और Updates के कारण काफ़ी पसंद भी किया जाता है।

Xioami vs Mi vs Redmi – क्या है अंतर ?

अब कई लोगों के मन ये Confusion आता है कि Xioami Mi और Redmi में क्या अंतर है। तो जैसा कि हमने पहले ही जाना कि Mi और Redmi शाओमी कंपनी के Sub-Brand हैं।

तो Xioami के बारे में तो आपकी शंका दूर हो गयी। अब बचे Mi और Redmi. अक्सर लोगों के मध्य Mi यानि एमआई का नाम Xioami और Redmi दोनों से ज्यादा जाना माना है। 

Xioami Mi vs Redmi Difference In Hindi 

Mi और Redmi Xioami के स्मार्टफोन की दो अलग-अलग Series हैं जिनमें स्मार्टफोन दो भिन्न User Group के लिए बनाये जाते हैं।

तो एमआई और रेडमी के बीच के अंतर को हम टेबल महाशया के माध्यम से समझेंगें। तो टेबल महोदया जी प्रकट होइए – 

Mi – एमआई Redmi – रेडमी 
Mi सीरीज के स्मार्टफोन Heavy Users के लिए बनाये जाते हैं।Redmi सीरीज के स्मार्टफोन Normal Casual Users के लिए बनाये जाते हैं।
ये Flagship फ़ोन होते हैं इसलिए महँगे होते हैं।ये Budget फ़ोन होते हैं इसलिए सस्ते होते हैं।
रेडमी के मुकाबले Mi सीरीज के फ़ोन की Performance और Quality अच्छी होती है।एमआई के मुकाबले Redmi सीरीज के फ़ोन की Performance और Quality कम होती है।
Mi Phones की RAM और ROM (Internal Storage) दोनों अधिक होती हैं।Redmi Phones की RAM और ROM (Internal Storage) दोनों थोड़ी कम होती है।
Mi के फ़ोन में बेहतर गुणवत्ता का प्रोसेसर, स्क्रीन और कैमरा होता है।Redmi के फ़ोन में प्रोसेसर, स्क्रीन और कैमरा में थोडा Compromise करना पड़ता है।
Overall Mi सीरीज के फ़ोन काफ़ी तगड़े होते हैं Features में भी और पैसों में भी। Overall Redmi Series के फ़ोन थोड़े कम Features वाले व बजट फ्रेंडली फ़ोन होते हैं।

Xioami Mi का इतिहास – History Of Xioami Mi In Hindi

Lie Jun, Lie Bin, Hong Feng, Liu De, Huang Jiangji, Zhou Guangping, Li Wanqiang इन सात लोगों ने मिलकर 6 अप्रैल, 2010 को Xiaomi कंपनी की स्थापना की।

फिर उन्होंने 16 अगस्त, 2010 को ही अपना Custom Android Based Ui “MIUI” लांच किया।

Xioami ने अपना पहला स्मार्टफोन अगस्त, 2011 में Android Installation और MIUI ROM के साथ ‘Mi1’ लांच किया।

अप्रैल, 2014 को शाओमी ने चाइना का उस समय तक का सबसे महंगा US$3.6 मिलियन का mi.com डोमेन ख़रीदा और उसे अपने कंपनी के मुख्य डोमेन xioami.com से Replace कर दिया।

भारत में Mi की शुरुआत 

Mi3 स्मार्टफ़ोन के साथ जुलाई, 2014 को Mi ने भारतीय बाजार में अपना कदम रखा। इस फ़ोन की कीमत उस समय ₹14,999 रखी गयी थी।

जिसकी सेल 15 जुलाई, 2014 को शुरू हुई थी। उसके बाद से तो लगभग हर Mi के मोबाइल की बिक्री भारत में बड़ी मात्रा में होने लगी।

Mi के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQs

Xioami Mi की वेबसाइट कौनसी है ?

Xioami Mi की वेबसाइट शुरुआत में xioami.com थी जो कि बाद में बदल दी गयी। वर्तमान में Mi की वेबसाइट mi.com है।

Xioami Mi के Logo का Color Code क्या है ?

Mi लॉगो का Color कोड Hexadecimal #fd4900, RBG rgb(253,73,0), HSL hsl(17deg 100% 50%) है।

Xioami Mi के Helpline Number क्या हैं ?

ग्राहकों के लिए कस्टमर हेल्पलाइन नंबर 1800 103 6286 हैं ।

Mi vs Redmi आपको कौनसा स्मार्टफ़ोन खरीदना चाहिए ?

अगर आप Xioami का मोबाइल खरीदना चाहते हैं और आप एक Normal User हैं तो आप रेडमी के साथ जा सकते हैं और अगर आप एक Heavy User हैं तो आपको Mi के साथ जाना चाहिए।

MIUI का Latest Version कौनसा है ?

MIUI का चीन में MIUI12 (12.5.10.0) और ग्लोबल के लिए MIUI12 (12.5.11.0) उपलब्ध है।

Conclusion (निष्कर्ष)

तो आज आपने ये जाना कि Xioami Mi/Redmi किस देश की कंपनी है या Mi कहाँ की कंपनी है और Mi के मालिक – Owner कौन हैं ?

इस तरह आपने Mi के बारे में A2Z जानकारी हासिल की है। बधाई हो ! आपके ज्ञान भंडार में एक और अंश जोड़ने में हम कामयाब रहे।

Leave A Reply