Samsung Kis Desh Ki Company Hai Samsung किस देश की कंपनी है ?

“साउथ कोरिया”
(सैमसंग साउथ कोरिया की कंपनी है)

  • सैमसंग South Korea की एक बहुत बड़ी कंपनी है और विश्व के सबसे बड़े स्मार्टफोन निर्माताओं में से एक है।
  • भले ही Samsung एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है लेकिन इसका मुख्यालय South Korea की राजधानी सियोल में स्थित है।
  • साउथ कोरिया की जीडीपी में सैमसंग का 17% योगदान है।
  • यह इलेक्ट्रोनिक के साथ-साथ अलग-अलग सामान भी बनाती है।

Samsung Company Ka Malik Kaun Hai (Samsung कंपनी का मालिक कौन है ?)

“Lee Byung Chul”
(सैमसंग कंपनी के मालिक व फाउंडर ली ब्युंग चुल हैं)

  • 1938 में Lee Byung Chul ने ही सैमसंग कंपनी की स्थापना की थी।
  • इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में कदम रखते ही सैमसंग ने TV बनाने से शुरुआत की थी।
  • Samsung की सफलता में ली ब्युंग चुल का काफ़ी योगदान रहा है।
  • ली ब्युंग चुल के देहांत के बाद अब उनके परिवार के लोग कंपनी संभल रहे हैं।

Samsung के बारे में FAQS

Samsung कंपनी के वर्तमान में CEO कौन हैं ?

सैमसंग के वर्तमान में तीन CEO हैं – Kim Hyun Suk, Koh Dong-Jin, Kim Ki Nam.

Samsung की स्थापना कब और कहाँ हुई थी ?

सैमसंग की स्थापना 1 मार्च 1938 को सियोल, दक्षिण कोरिया में हुई थी।

‘Samsung’ नाम का क्या मतलब होता है ?

सैमसंग साउथ कोरिया का शब्द है, जिसमें Sam का मतलब Three(तीन) और Sung का मतलब Star(सितारा) है।

Samsung की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है ?

samsung.com सैमसंग कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट है।

Samsung कंपनी का सबसे महंगा फ़ोन कौनसा है ?

Samsung Galaxy Z Fold 3 सैमसंग कंपनी का सबसे महंगा फ़ोन है जिसकी कीमत 1,57,999 रूपये मात्र है।

Samsung कंपनी का सबसे सस्ता फ़ोन कौनसा है ?

Samsung M01 सैमसंग कंपनी का सबसे सस्ता फ़ोन है जिसकी कीमत 5,199 रूपये मात्र है।

Leave A Reply