Table of Contents
- गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता हैं ?
- गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के लिए भाषण – Republic Day Speech In Hindi 2020 , 26 January Speech In Hindi |
- Republic Day Speech In Hindi [ Sample -1 ]
- 26 जनवरी भाषण 2020 – 26 January Speech Formal |
- 26 January Speech In English 2020 | Republic Day Speech In English
- Conclusion
हमारे देश में गणतंत्र दिवस को बड़े ही धूमधाम से 26 जनवरी को मनाया जाता है। इस बार 2020 में हमलोग 71 वां गणतंत्र दिवस मानाने जा रहे हैं। आज मैं आपके लिए 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस की भाषण लेकर आया हूँ। Republic Day Speech In Hindi 2020 .
गणतंत्र दिवस पर हमारे देश के राष्ट्रपति जी भाषण देते हैं। वह तिरंगा भी फहराते है और सभी देशवाशियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हैं। हमारे स्कूल में भी गणतंत्र दिवस की भाषण दिया जाता हैं। स्कूल में शिक्षक भाषण देते हैं और कुछ होशियार बच्चों को भाषण देने के लिए आमंत्रित किया जाता हैं।
सभी बच्चे स्कूल में स्कूल में बड़े धूम धाम से गणत्रत दिवस को मानते हैं। आज मैं यहाँ आपके लिए ‘ Best Republic Day Speech In Hindi , 26 January Speech In Hindi ‘ लेकर आया हूँ |
यहाँ निचे मैं आपको कई भाषण देने वाला हूँ जो की शिक्षक और विद्यार्थी दोनों के लिए उपयोगी होगा। आप निचे लिखा भाषण पढ़े और जो आपको पसंद आये उसे अपने अनुसार भी लिख सकते हैं और इसको ज्यो का त्यों भी आप बोल सकते हैं।
क्या आपने यह पढ़ा – Happy New Year Shayari In Hindi 2020 |
चलिए थोड़ा हमलोग बात कर लेते है की गणतंत्र दिवस कब और क्यों मनाया जाता हैं।
गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता हैं ?
गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रिय पर्व हैं यह प्रतिवर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता हैं। क्योकि इसी दिन 26 जनवरी 1950 को भारत भारत सरकार अधिनियम एक्ट को हटा कर भारत का संबिधान लागू किया गया था। एक स्वतंत्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे एक लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था। Source – Wikipedia
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के लिए भाषण – Republic Day Speech In Hindi 2020 , 26 January Speech In Hindi |
यहाँ मैं आपको 26 जनवरी के लिए भाषण प्रस्तुत करता हु। आप अपने आवश्यकता अनुसार , इन में से कोई सा भाषण चुन लें. यहाँ पर विद्यार्थी और शिक्षक दोनों के लिए भाषण दिया जा रहा है आप इसका बेझिझक इस्तेमाल कर सकते हैं।
Happy 71 Republic Day Speech , 26 January Speech For Students , 26 January Ke Bhashan , Short Speech On Republic Day , Gantantra Diwas Ke Bhashan , 26 January ke liye bhashan hindi me |
Republic Day Speech In Hindi [ Sample -1 ]
Republic Day Speech In Hindi का सैंपल – 1 यहाँ हम प्रस्तुत कर रहे हैं।
[the_ad id=”72″]
सबको नमस्कार / सुप्रभात ,
मेरा नाम मुस्कान हैं मैं एक दसवीं कक्षा की छात्रा हूँ। आप सबको गणतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं . आज मैं आपको कुछ बताना चाहती हूँ।
माननीय प्रधानध्यापक , अध्यापक गण और मेरे प्रिये सह-पाठियों आप सबको गणतंत्रा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आज हमलोग यहाँ 71 वां Republic Day मनाने के लिए यहाँ इकठा हुए हैं। इस शुभ दिन को पूरे देश में मनाया जाता हैं। परन्तु स्कूलों में इसका विशेष महत्व होता हैं। क्योकि आगे चलकर देश के युवाओं को ही देश का नेतृत्व करना हैं।
स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे ही आगे चलके नेता बनेंगे | हम अपने अध्यापक द्वारा बताये गए राहों पर चलके ही हमलोग एक अच्छा नागरिक और एक अच्छा नेता बन सकते हैं।
हम लोग हर सुबह यह प्रण लेते हैं की हम सब भारतवासी भाई-बहन हैं।
लेकिन अफ़सोस की बात यह है की हमलोग बड़े होकर बचपन में की गयी प्रतिज्ञा को भूल जाते हैं और कुछ लोगों के बहकावे में आकर हमलोग जाति -धर्म के नाम पर झगड़ा करने लगते हैं। हम अपने अध्यापक द्वारा सिखाये गए बातों को भूल जाते हैं की हमारा देश अनेकता में एकता हैं। अनेकता में एकता होने के बाद भी हमारा देश बहुत ही सुन्दर हैं।
आप लोगो को पता है की हमारे देश की तुलना स्वर्ग से की जाती है तो क्या हमारा कर्त्तव्य नहीं बनता की अपने देश के भविष्य को उज्जवल बनाये। मेरे प्यारे भाइयो और दोस्तों , इसके लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी।
अपने माता-पिता और अध्यापक द्वारा दिए गए सुझाव पर हमें गौर करना होगा। उसका पालन करना होगा।
हमें केवल परीक्षा में अंक नहीं लाने हैं बल्कि हमें उन मूल्य और नैतिकता का भी पालन करना है जो हमें स्कूलों में सिखाया जाता हैं।
इसलिए आओ इस सुबह अवसर पर , हम सब अपने भारत की सुन्दर भविष्य की कामना करते हुए एक बार मिलके बोले।
जय हिन्द ! जय भारत ! भारत माता की जय !
आपको यह भी जानना चाहिए – 11 Best Hindi Novels To Read
26 जनवरी भाषण 2020 – 26 January Speech Formal |
इस भाषण में हमने बताया हैं की हम गणतंत्रत दिवस क्यों मानते हैं।
मैं अपने आदरणीय प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षिका और मेरे सभी सहपाठियों को सुबह का नमस्कार कहना चाहूंगा।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हम सभी यहाँ अपने राष्ट्र का 71 वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिये एकत्रित हुए हैं। ये हम सभी के लिये बेहद शुभ अवसर है।
1950 से, हम गणतंत्र दिवस को हर वर्ष ढ़ेर सारे हर्ष और खुशी के साथ मनाते हैं। उत्सव की शुरुआत के पहले, हमारे मुख्य अतिथि देश के राष्ट्रीय ध्वज़ को फहराते हैं।
इसके बाद हम सभी खड़े होते हैं और राष्ट्र-गान गाते हैं जो कि भारत की एकता और शांति का प्रतीक है। हमारा राष्ट्र-गान महान कवि रबीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा लिखा गया है।
हमारे राष्ट्रीय ध्वज़ में तीन रंग और 24 बराबर तीलियों के साथ मध्य में एक चक्र है। भारतीय राष्ट्रीय ध्वज़ के सभी तीन रंगों का अपना अर्थ है। सबसे ऊपर का केसरिया रंग हमारे देश की मजबूती और हिम्मत को दिखाता है। मध्य का सफेद रंग शांति को प्रदर्शित करता है जबकि सबसे नीचे का हरा रंग वृद्धि और समृद्धि को इंगित करता है।
[the_ad id=”47″]
ध्वज़ के मध्य में 24 बराबर तीलियों वाला एक नेवी नीले रंग का चक्र है जो महान राजा अशोक के धर्म चक्र को प्रदर्शित करता है।
हम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते हैं क्योंकि 1950 में ही इस दिन भारतीय संविधान अस्तित्व में आया था। गणतंत्र दिवस उत्सव में, इंडिया गेट के सामने नयी दिल्ली में राजपथ़ पर भारत की सरकार द्वारा एक बड़ा आयोजन किया जाता है।
भारत में विविधता में एकता को प्रदर्शित करने के लिये अलग-अलग राज्यों के द्वारा भारतीय संस्कृति और परंपरा की एक बड़ी प्रदर्शनी भी दिखायी जाती है।
26 January Speech In English 2020 | Republic Day Speech In English
Good morning to the respected Principal sir, My teachers, and My dear friends.
My name is Manish [ With Your Name ] I study in class 10th [ Say With You Class] I would like to say thank you to give me such a great opportunity to speak something on our Republic Day.
Today, we all are here to celebrate 71st Republic Day of our nation. This is a great and auspicious occasion for all of us.
We should greet each other and pray to God for the development and prosperity of our nation. We celebrate Republic Day in India every year on the 26th of January as the constitution of India came into force on this day.
We are regularly celebrating the Republic Day of India since 1950 as on the 26th of January in 1950 India constitution came into force.
India is a democratic country where the public is authorized to elect its leaders to lead the country. Dr. Rajendra Prasad was our first President of India. Since we got independence from British rule in 1947
Our country has developed a lot and counted among the powerful countries. Together with some developments, some drawbacks have also arisen such as inequality, poverty, unemployment, corruption, illiteracy, etc.
We need to take a pledge today for solving such problems in society to make our country the best country in the world.
Thank You !
Jai Hindi !
Conclusion
मैंने आज आपको 26 जनवरी 2020 के लिए भाषण के नमूने दिए हैं। आप इस भाषण में अपने अनुसार एडिट करके ‘ Republic Day Speech In Hindi 2020 ‘ के लिए बोल सकते हैं।
मैं आशा करता हूँ की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा। इस पोस्ट को अपने दोस्तों और फॅमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
हम आपको सलाह देंगे की यह भी पढ़े – आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाया जाता है ?
धन्यबाद !