Happy Singles Day कब है? जानकार चौंक जायेंगे Single’s Day को मनाने की वजह!

Happy Singles Day Kab Hai
Happy Singles Day 2024

National Singles Day 2024 कब मनाया जाएगा: हाल ही के सालों में सिंगल्स डे सेलिब्रेशन ने पूरी दुनिया में फैलकर एक तेज़ रफ़्तार पकड़ी है. इंसान बिना पार्टनर के भी खुश रह सकता है और अपने जीवन का भरपूर आनंद उठा सकता है.

इसी तरह की बातों का समर्थन करने वाला ये Single’s Day अकेले रहने और पसंद करने वाले लोगो के लिए एक ख़ास दिन है.

Singles Day कब मनाया जाता है?

Happy Singles Day हर वर्ष खास तारीख यानि 11 नवम्बर को मनाया जाता है. इसे आजकल “Double 11” व “11.11” के नाम से भी जाना जाता है.

सबसे पहले ये दिन 11 नवम्बर, 1993 को चीन में कुछ छात्रों के द्वारा वैलेंटाइन डे के विपरीत अकेले होने के जश्न के दिन के रूप में मनाया गया था. अब धीरे धीरे इस दिन का प्रचलन पूरे विश्व में फ़ैल रहा है.

एकल दिवस के दिन ही Alibaba कंपनी ने 2009 में एक Sale Event रखा था जिसके बाद उनकी Sales काफी बढ़ गयी थी.

2024 में Singles Day कब है: इस साल भी सिंगल्स दे 11 नवम्बर को ही मनाया जायेगा. जो कि सिर्फ चीन ही नहीं चीन, US सहित कई देशों में मनाया जायेगा. India में भी लोगों ने इसके बारे में जानना शुरू कर दिया है.

क्यों मनाया जाता है Singles Day?

आप जब 11 नवम्बर की तारीख पर गौर करेंगें तो आप देखेगे कि इसमें 4 बार संख्या “1” आती है.
11 नवम्बर = 11/11 = 1111

संख्या 1 अकेले व्यक्ति या वस्तु को दर्शाता है तो पूरे साल भर में सिर्फ ग्यारह नवम्बर ही ऐसा दिन है जिसमें 1 नंबर का इतना प्रतिनिधित्व रहता है मतलब इतनी बार आता है.

Single’s Day को कैसे मनाएं?

सिंगल लोगों के इस खास दिन को खास तरीके से मनाने के लिए आप नीचे दिए हुई कुछ Ideas अपना सकते हैं जैसे कि –

  • अपने साथ समय बिताएं जैसे बाहर घुमने जाएं, फिल्म देखें, खाना खाएं, किताब पढ़ें, अपने Goals सेट करें, कोई नयी हॉबी बनाएं आदि.
  • अपने सिंगल दोस्तों के साथ Singles Day की पार्टी का आयोजन करें.
  • ऑनलाइन शौपिंग के लिए Singles Day पर मिलने वाले ऑफर्स का फायदा उठायें.
  • खुद को और बेहतर बनाने के लिए प्लान बनाएं व उस पर काम करें.

इस तरह आप जान चुकें होंगे कि सिंगल लोगों का भी मिंगल लोगों के Valentine Days की तरह कोई ख़ास दिन होता है. तो अगर आप सिंगल हैं तो अपना खास दिन का भरपूर आनंद लें.

Leave a Comment

X