“एक इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं” के टॉपिक
एक इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं: जैसा कि हम जानते हैं इंच और सेंटीमीटर दोनों दूरी मापन की इकाईयां हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1 Inch Me Kitne Cm Hote Hain ?
क्योंकि आजकल इंटरनेट पर यह सवाल पूछा जा रहा है कि 1 इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं ? वैसे इस सवाल का जवाब हर इंसान को मालूम होना ही चाहिए। चूंकि यह अक्सर रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाली चीज है।
तो आज आपको इस सवाल का जवाब मिलेगा और आपको एक इंच To सेंटीमीटर या सेंटीमीटर To इंच बदलने के लिए कैलकुलेटर भी मिलेगा। जिसकी मदद से आप आसानी से इंच को सेंटीमीटर और सेंटीमीटर को इंच में परिवर्तित कर सकते हैं।

एक इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं (CM In 1 Inch)
एक इंच में 2.54 सेंटीमीटर होते हैं या इसी तरह 2.54 सेंटीमीटर का एक इंच होता है।
तो इस प्रकार 2.54 सेंटीमीटर में एक इंच होता है। इंच से सेंटीमीटर इकाई रूपांतरण सारणी निम्न है –
इंच (Inch) | सेंटीमीटर (CM) |
एक इंच (1 Inch) | 2.54 सेमी |
पौन इंच (¾ Inch) | 1.905 सेमी |
आधा इंच (½ Inch) | 1.27 सेमी |
सवा इंच (¼ Inch) | 0.635 सेमी |
डेढ़/साढ़े एक इंच (1½ Inch) | 3.81 सेमी |
ढाई/साढ़े दो इंच (2½ Inch) | 6.35 सेमी |
छह इंच (6 Inch) | 15.24 सेमी |
बारह इंच (12 Inch) | 30.48 सेमी |
एक सेंटीमीटर में कितने इंच होते हैं (Inch In 1 Cm)
एक सेंटीमीटर में 0.393701 इंच होते हैं या इसी तरह 0.393701 इंच का एक सेंटीमीटर होता है।
तो इस प्रकार 0.393701 इंच में एक सेमी होता है। सेंटीमीटर से इंच इकाई रूपांतरण सारणी निम्न है –
सेंटीमीटर (CM) | इंच (Inch) |
एक सेंटीमीटर (1 CM) | 0.393701 इंच |
दस सेंटीमीटर (10 CM) | 3.93701 इंच |
पंद्रह सेंटीमीटर (15 CM) | 5.90551 इंच |
तीस सेंटीमीटर (30 CM) | 11.811 इंच |
पचास सेंटीमीटर (50 CM) | 19.685 इंच |
एक सौ सेंटीमीटर (100 CM) | 39.37008 इंच |
Inch To Centimeter OR Cm To Inch Converter
Inch
CM
1 इंच = 2.54 सेंटीमीटर
- एक इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं – Inch Centimeter Converter
- एक गैलन में कितने लीटर होते हैं – Gallon Litre Converter
- एक किलो में कितने ग्राम होते हैं – Kilogram Gram Converter
इंच क्या है ?
- इंच (Inch) दूरी मापने की एक इकाई है। 12 इंच से एक फुट बनता है।
- इंच को “ संकेत चिन्ह द्वारा दर्शाया जाता है। जैसे, 8” = आठ इंच।
- पहले एक इंच दूरी का मतलब कोई निश्चित दूरी नहीं थी बल्कि इसका परिमाण अलग-अलग समझा जाता था। किन्तु अब इंपीरियल या अमेरिकी सन्दर्भों में 1 इंच को 25.4 मिलीमीटर के बराबर पारिभाषित किया गया है।
- 12 इंच की दूरी को एक फुट कहते हैं तथा 36 इंच की दूरी को 1 गज।
सेंटीमीटर क्या है ?
- सेंटीमीटर (Cm) लम्बाई या दूरी मापने की एक इकाई है। यह मीटर के सौवें (100th) हिस्से के बराबर होती है।
- सेंटीमीटर की अंतर्राष्ट्रीय स्पेल्लिंग ‘Centimetre’ और अमेरिकन स्पेल्लिंग ‘Centimeter’ है।
- सेंटीमीटर शब्द का उपसर्ग Centi का अर्थ है सौवां हिस्सा (1/100).
- एक सेंटीमीटर एक औसत वयस्क व्यक्ति के नाखूनों की चौड़ाई के लगभग बराबर होता है।