CCC Full Form In Hindi – CCC का फुल फॉर्म

CCC या ट्रिपल-C का फुल फॉर्म Course on Computer Concept होता हैं जिसे हिंदी में कंप्यूटर अवधारणा पर कोर्स कहते हैं। सीसीसी का मतलब कंप्यूटर के बारें में बेसिक चीजों का पता होना है।

CCC सर्टिफिकेट कोर्लेस को Nielit यानि कि National Institute Of Electronics And Information Technology द्वारा आयोजित किया जाता है।

CCC Full Form

C ➝ Course on – कोर्स

C ➝ Computer – कंप्यूटर

C ➝ Concept – अवधारणा

(ट्रिपल सी) CCC क्या हैं ?

What is CCC Certificate Course In Hindi: CCC एक Certificate Course हैं जो Nielit (National Institute Of Electronics And Information Technology) के द्वारा आयोजित किया जाता हैं। इसके अंतर्गत कंप्यूटर और इंटरनेट को इस्तेमाल करने के लिए बुनयादी/बेसिक नॉलेज दिया जाता हैं।

इस कोर्स को करने के बाद आप कागजी तौर पर किसी भी कंप्यूटर ऑपरेटर की योग्यता वाली जॉब के लिए योग्य हो जाते हैं। सरकार ने अब तक़रीबन सभी सरकारी नौकरी के लिए CCC Certificateअनिवार्य कर दिया हैं।

इस कोर्स में आपको Mailing करना, Presentation बनाना और लैटर लिखना भी सिखाया जाता है।

CCC Full Form Hindi
CCC Full Form Hindi

सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए यह कोर्स अब अनिवार्य कर दिया है। जिससे कि कर्मचारियों को भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर कंप्यूटर को चलाने में दिक्कत न हो।

CCC कोर्स की अवधि – Duration Of CCC Course

CCC कोर्स की अवधि 3 महीनों की होती है। इस कोर्स को पास करना बहुत ही आसान होता हैं। अगर आप प्रतिदिन 1½-2 घंटा भो किसी इंस्टिट्यूट में क्लास लेंगे तो आप इसे बड़ी ही आसानी से और अच्छे ग्रेड के साथ पास कर सकते हैं।

इंस्टिट्यूट में आपको Theory के अलावा Practical करवाकर भी सिखाया जाता हैं। जिससे आपको कोर्स समझने में आसानी होती है।

CCC का शुल्क – Fee Of CCC Course

यदि आप सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए ये कोर्स करना बहुत आवश्यक है। आप किसी इंस्टिट्यूट से यह कोर्स करते हैं तो आपको लगभग ₹3200-3500 रुपये खर्च करने होंगे।

आप चाहे तो इस कोर्स की तैयारी अपने घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं। Youtube पर आपको बहुत सारे CCC Course से जुड़े मिल जायेंगे जो इस कोर्स की तैयारी करवाते हैं।

जब आप सीसीसी कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो लगभग आपको ₹590 से लेकर ₹900 रूपये तक फीस भरनी होती है। आवेदन करने के 3 माह के बाद NEILIT आपको एडमिट कार्ड भेजता है या आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं।

CCC कोर्स की परीक्षा कैसे होती हैं ?

CCC की परीक्षा ऑनलाइन होती है। यह एक CBT (Computer Based Test) एग्जाम है यानि इसमें सब कुछ ऑनलाइन ही किया जाता हैं।

परीक्षा केंद्र पर आपको एक कंप्यूटर दिया जाता हैं। जिसमेंआप अपना Roll Number दर्ज करते हैं।

इस परीक्षा में आपसे 100 बहुविकल्पीय प्रश्न – MCQ (Multiple Choice Questions) प्रश्न पूछे जाते हैं यानि कि प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 उत्तर दिये होते है उसमें से एक सही उत्तर को आपको चुनना होता है।

CCC परीक्षा में पास होने के लिए आपको 50% अंक लाना अनिवार्य है। इस परीक्षा में आपको प्राप्तांक के आधार पर Grade दिया जाता हैं जो इस प्रकार से हैं:-

85% या उससे अधिकS ग्रेड
75% से 84% तकA ग्रेड
65% से 74% तकB ग्रेड
55% से 64% तकC ग्रेड
50% से 54% तकD ग्रेड
Fail (50% से कम)F ग्रेड
Grades System In CCC Exam

CCC परीक्षा का पाठ्यक्रम – Syllabus Of CCC Exam [currentyear]

सीसीसी परीक्षा में कंप्यूटर से जुड़े कई तरह के बेसिक सवालों को पूछा जाता है। इसमें आपको सभी बुनयादी चीजों की तैयारी करनी चाहिए। आपकी परीक्षा में निम्नलिखित पाठ्यक्रम में से सवाल पूछा जाता हैं।

  • Introduction to Computer
  • GUI Based Operating Systems
  • Elements of Word Processing
  • Spreadsheet
  • Presentation
  • Introduction to Internet & WWW
  • E-mail, Social Networking & E Governance
  • Digital Financial Tools & Applications
  • Overview of Future Skills & Cyber Security

CCC Exam के लिए योग्यता – Eligibility For CCC Exam

वैसे तो आप CCC की एग्जाम 12th क्लास पास करने के बाद दे सकते हैं लेकिन अगर आप चाहते हैं तो आप इसे 8th या 10th पास करने के बाद भी दे सकते हैं।

CCC एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए –

  • सबसे पहले आपको NIELIT की ऑफिसियल वेबसाइट के Student सेक्शन में जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • अब आपको वहाँ “Apply Online” ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने कई एग्जाम के विकल्प दिखाई देंगें जिनमें से आपको IT Literacy Programme सेक्शन में से दूसरे नंबर के विकल्प Course on Computer Concepts (CCC) पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने कुछ दिशा-निर्देश दिखेंगे तो उनको पढ़कर आपको नियम व शर्तों को Agree करते हुए “I Agree & Proceed” पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपके बारे में सामान्य जानकारी पूछी जाएगी। फॉर्म भर देने के बाद आपको Fee Payment करना होगा।
  • अंत में आपको आपका Application Number मिल जायेगा जिसे आप सेव या प्रिंट करके रख लेवें। आवेदन के करीब 3 महीने बाद आपको एडमिट कार्ड भी मिल जायेगा।

आप अधिक जानकारी के लिए ये पीडीएफ देख सकते हैं जिसमें NIELIT के बारे में Guidelines और Instructions बताये गये हैं।

CCC Exam पर पूछे जाने वाले कुछ सवाल

CCC का फुल फॉर्म क्या हैं ?

CCC का फुल फॉर्म “Course On Computer Concept” होता हैं जिसे हिंदी में “कंप्यूटर अवधारणा पर कोर्स” कहते हैं।

CCC कितने महीनों का कोर्स है ?

यह तीन महीनों का कोर्स है।

क्या सरकारी नौकरी के CCC Certificate होना आवशयक है ?

हाँ, अब सरकार ने सभी सरकारी नौकरी के लिए CCC Certificate होना आवशयक कर दिया हैं।

CCC कोर्स की फीस कितनी है ?

CCC कोर्स की फीस लगभग 3500-5000 रुपये है।

[full_forms]

Leave A Reply