Rajasthan SSO ID Registration 2025: Register & Login @ sso.rajasthan.gov.in

SSO Rajasthan Gov In Registerration & Login: Rajasthan SSO ID Portal राजस्थान सरकार द्वारा चलाया गया एक Online Digital Service Portal है। Rajasthan SSO Portal के माध्यम से आम नागरिक को एक ही पोर्टल से कई सरकारी सुविधाओं का लाभ ऑनलाइन मिलता है।

संक्षेप में आर्टिकल सुनें l
SSO Rajasthan Gov In – Read Article

नागरिकों को अलग-अलग एप्लीकेशन के इस्तेमाल से, यूजरनेम/आईडी/पासवर्ड भूल जाने जैसी कई परेशानियों से बचाने के लिए Raj SSO यानि Rajasthan Single Sign On को सरकार द्वारा 2013 को लांच किया गया था।

आज आप SSO के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जैसे Registration, Login, Password Reset, Profile Update, Profile Delete आदि के बारे में जानेंगें। 

SSO Rajasthan Portal

Rajasthan SSO ID Portal क्या है?

पोर्टल का नाम Rajasthan Single Sign On (SSO)
वेबसाइटhttps://sso.rajasthan.gov.in/
लाभार्थी राज्य के नागरिक, कर्मचारी और उद्योग
लांच2013, राजस्थान सरकार द्वारा
माध्यमऑनलाइन
लाभसभी सरकारी सेवाओं के लिए एक पोर्टल
सुविधाएँG2G सेवाएं, G2P सेवाएं आदि
शुल्क₹0 रुपए
प्रबंधन/संचालनDepartment of Information Technology & Communication, Government Of Rajasthan
हेल्पलाइन नंबर 0141-2925554, 0141-2925555, 0141-2925561, 0141-2925562
हेल्पलाइन ईमेलhelpdesk.sso@rajasthan.gov.in
हेल्पलाइन संपर्क सूचीhttps://sso.rajasthan.gov.in/helpdesk
  • Rajasthan SSO Portal 2025 राजस्थान सरकार के सभी सरकारी विभागों की सेवाओं को एक पोर्टल से इस्तेमाल करने का जरिया है।
  • RAJSSO राजस्थान सरकार द्वारा सन् 2013 में लांच किया गया था।
  •  राजस्थान एसएसओ के जरिये नागरिक अपनी SSO ID बनाकर सभी उपलब्ध सरकारी सेवाओं का इस्तेमाल घर बैठे कर सकते हैं।

RAJSSO Portal में उपलब्ध Services

फिलहाल राजस्थान एसएसओ पोर्टल में 150 से भी अधिक सरकारी सेवाएं उपलब्ध हैं जिनमें भामाशाह जन आधार, ई-मित्र, ई-सखी, RAJSSP, RECRUITMENT PORTAL, राज-संपर्क, पंचायत, ई-लर्निंग, ई-धरती जैसी अनेकों सुविधाएँ शामिल हैं।

90-A FOR DA & UIT (UDH)ANUJA NIGAM
ARMS LICENCEARTISAN REG.
ATTENDANCE MISAYUSH
BANK CORRESPONDENCEBHAMASHAH
BUILDING PLAN APPROVAL (LSG)BUILDING PLAN APPROVAL (UDH)
BUSINESS REG.BUSINESS TO GOVERNMENT (B2G)
CHALLENGE FOR CHANGECHANAKYA
CHANGE OF LAND USE-90A (LSG)CHIEF MINISTER RELIEF FUND
CIRCUIT HOUSE MANAGEMENT SYSTEMCONTRACTOR MANAGEMENT SYSTEM
CROWD SOURCINGDEPARTMENT OF COLLEGE EDUCATION
DIGITAL VISITOR REGISTERDISASTER MANAGEMENT & RELIEF DEPARTMENT
DISASTER MANAGEMENT INFORMATION SYSTEMDOIT&C/ RISL PAYMENT TRACKER
DRUG CONTROL ORGANIZATIONDRUG LICENCE
DTA INTERFACEEBAZAAR
E-BAZAAR COVID-19E-BIO
E-DEVASTHANE-DHARTI
EHREID
E-LEARNINGELECTRICAL INSPECTORATE
E-LIBRARYE-MITRA
E-MITRA MISE-MITRA REPORTS
EMITRAPLUSEMPLOYMENT EXCHANGE MANAGEMENT SYSTEM
E-PDS ONLINEEQUITY FUNDING (STARTUP)
E-SAKHIE-SAMVAD AUDIO CONFERENCE
E-TULAMANFACTORIES AND BOILER INSPECTION DEPARTMENT
FAKENEWSFOREST & WILDLIFE
FOREST RIGHTS ACTGENERALIZED COURT MANAGEMENT SYSTEM
GEOGRAPHIC INFORMATION SYSTEMGIS BASED WORKS MANAGEMENT SYSTEM
GOSHALA INFORMATION MANAGEMENT SYSTEMGST RETURN FILING
HIGHER & TECHNICAL EDUCATIONHOME DEPT. SERVICES
HOSPITAL EMPANELMENTHOSTEL & SCHEME MONITORING SYSTEM (TAD)
IFMS-RAJSSPINDIRA GANDHI URBAN CREDIT CARD YOJNA
INDIRA MAHILA SHAKTI UDHYAM PROTSAHAN YOJNAINDIRA RASOI
INTEGRATED HEALTH MANAGEMENT SYSTEMISTART
ITI APPJAN AADHAAR
JOB FAIRLABOUR DEPARTMENT MANAGEMENT SYSTEM
LEASE DEED (PATTA)LITIGATION INFORMATION TRACKING AND EVALUATION SYSTEM
LSG ONLINE SERVICESMADARSA
METROLOGYMINES
MJSAMUKHYA MANTRI CHIRANJEEVI SWASTHYA BIMA YOJNA
MUKHYAMANTRI LAGHU UDHYOG PROTSAHAN YOJNAMUKHYAMANTRI SAMUHIK VIVAH YOJNA 2021
NGOONE TIME VERIFICATION PORTAL
PANCHAYATPARTNERSHIP FIRM REG.
PHED COMMERCIAL CONNECTIONPOLICE (CITIZEN)
POWER SCADA PORTALPWD ROAD CUTTING
QLIK ANALYTICSQUIZATHON
RAJ BIOSCOPERAJ E-SIGN
RAJ EVALUATIONRAJ EVAULT
RAJ KAUSHALRAJ LMS
RAJ MANDIRAJ MASTERS
RAJ NEERRAJ PAYMENT
RAJ SAMPARKRAJ SILICOSIS
RAJAADHAARRAJASTHAN E-ARCHIVAL MANAGEMENT SYSTEM
RAJASTHAN GOVERNMENT HEALTH SCHEMERAJASTHAN INVESTMENT PROMOTION SCHEME-2014
RAJASTHAN INVESTMENT PROMOTION SCHEME-2019RAJASTHAN PAYMENT PLATFORM
RAJASTHAN RENEWABLE ENERGY CORPORATION LIMITEDRAJASTHAN SKILL AND LIVELIHOODS DEVELOPMENT CORPORATION
RAJASTHAN STACKRAJASTHAN STATE ARCHIVES DIRECTOATE
RAJASTHAN STATE POLLUTION CONTROL BOARDRAJASTHAN TRANSFER & POSTING SYSTEM
RAJEEVIKARAJ-ERP
RAJGNMRAJ-KISAN
RAJMAILRAJNIVESH
RAJPOSHANRAJSAHKAR
RAJUDYOGMITRAREAL ESTATE REGULATORY AUTHORITY
RECRUITMENT PORTALRECRUITMENT STACK2
REVENUE (LAND CONVERSION)RIGHT TO INFORMATION
RIICORSMP-RAJCONECT
RSOSSALES AND INVENTORY MANGEMENT SYSYTEM
SANSKRIT APPSCHOLARSHIP (CE. TAD. MINORITY)
SCHOLARSHIP (SJE)SINGLE WINDOW CLEARANCE SYSTEM
SJE MISSJED OLD APP
SJMS DCRSJMS DSAP
SJMS SMSSOCIAL SECURITY INVESTMENT PROMOTION SCHEME-2021
SOCIETY REGISTRATIONSPECIALLY ABLED REG.
STATE DIRECTORATE OF REVENUE INTELLIGENCESURAAJ-CMS
SWACHH RAJASTHAN WEB PORTALTELECOM INFRASTRUCTURE (UDH/ LSG)
TOURISM DEPT. SERVICESUNIVERSITY ADMISSION
UNNATIRAJURBAN SERVICES
VISA ATTESTATION APPLICATIONWEAVER REG.
WS & APS VMSYOUNG INTERNS PROGRAM

Rajasthan SSO के लाभ व उपयोग 

  • SSO पोर्टल के जरिये आप राज्य की किसी भी सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • एसएसओ Portal के जरिये ऑनलाइन मोबाइल, टेलीफोन, बिजली, पानी आदि का बिल भुगतान भी किया जा सकता है।
  • इसके जरिये छात्रवृति आवेदन, जाति प्रमाण पत्र आवेदन, भामाशाह/जन आधार पंजीकरण, व्यापार पंजीकरण, किसान/श्रमिक पंजीकरण, लाइसेंस पंजीकरण, विश्वविद्यालय आवेदन, RTI, शिकायत और भी अनेक तरह के कार्य कर सकते हैं।
  • SSO Portal के जरिये सभी सरकारी सेवाएं एक जगह पर मिल जाती हैं।
  • नागरिकों के द्वारा दर्ज डेटा का कोई दुरूपयोग नहीं होता है, वह सुरक्षित रहता है।
  • यह पोर्टल काम को फास्ट और सरल बनाता है। अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग-अलग जगह रजिस्ट्रेशन नहीं करना पड़ता है।

SSO ID Registration के लिए योग्यता

एसएसओ रजिस्ट्रेशन के लिए –

  • आप राजस्थान के लिए स्थायी निवासी होने चाहिए,
  • राजस्थान सरकार के अधीन सभी कर्मचारी (SIPF Users) भी योग्य हैं,
  • राजस्थान के आम नागरिक, प्राइवेट सेक्टर, लघु उद्यम, आर्गेनाइजेशन आदि भी SSO आवेदन के लिए योग्य हैं।

SSO ID रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज

राजस्थान SSO पोर्टल आईडी बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज हैं –

  • आधार कार्ड
  • भामाशाह या जन आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी
  • BRN नंबर (सिर्फ उद्योगों के लिए आवश्यक)
  • SIPF आईडी (सिर्फ राजकीय कर्मचारियों के लिए आवश्यक)
  • फेसबुक या गूगल के जरिये भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

SSO ID कैसे बनाएं ? SSO ID Registration कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आपको SSO Rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने एसएसओ का होमपेज ओपन होगा जहां से आप Register और Login करते हैं।
  • यहाँ पर आपको लॉग इन के पास दिख रहे Register विकल्प पर क्लिक करना। अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • अब यहाँ आपको तीन विकल्प क्रमशः Citizen, Udhyog और Govt. Employee दिखेंगें। इनमें से आपके लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करने के बाद आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने हैं।
sso rajasthan registration
SSO Rajasthan Registration

Citizen (नागरिक)

  1. By Default सिटीजन का विकल्प ही चयनित रहता है। अब आपको दिए गये माध्यमों (आधार, भामाशाह और गूगल) में से एक माध्यम का चयन करना है। 
  2. आगे आपको सभी आवश्यक जानकारी भरनी है और आपकी  SSO ID बन जाएगी।

Udhyog (उद्योग)

  1. बतौर उद्योग रजिस्टर करने के लिए Udhyog पर क्लिक करने के बाद आपको BRN पर क्लिक कर अपने उद्योग के BRN नंबर दर्ज करने होंगें।
  2. अब आगे माँगीं गयी सभी आवश्यक जानकारी भरते जाइये, आपकी SSO ID बन जाएगी।

Govt. Employee (सरकारी कर्मचारी)

  1. Government Employee पर क्लिक करने के बाद आपको SIPF पर क्लिक करके अपने SIPF नंबर यहाँ दर्ज करने होंगें।
  2. अब आगे आने वाले सभी स्टेप्स को फॉलो करें और बतौर सरकारी कर्मचारी अपनी SSO ID बना लेवें।

रजिस्ट्रेशन के दौरान अपने पर्सनल नंबर और ईमेल आईडी ही देवें। क्योंकि भविष्य में शायद आपको इनकी जरूरत पड़ सकती है।

SSO Id Kaise Banaye – Manoj Jain Doit

Rajasthan SSO ID Login कैसे करें ? 

  • सफलतापूर्वक पंजीकृत हो जाने के बाद आपको फिर से SSO ID Login की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होमपेज पर आपको लॉग इन विकल्प पहले से चयनित मिलेगा। यहाँ आपको अपनी SSO ID और Password Fill करके Captcha हल करके लॉगिन पर क्लिक कर देना होगा।
sso rajasthan login
SSO Rajasthan Login
  • अब आप अपने डैशबोर्ड पर रीडायरेक्ट हो जायेंगें।

Rajasthan SSO ID Forgot कैसे करे ?

वेबसाइट के द्वारा 

  • अपनी SSO ID को पुनः प्राप्त करने के लिए आपको एसएसओ राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको ‘I Forgot my Digital Identity (SSOID)’ पर क्लिक करना होगा।
  • इस नए खुले पेज में आपको उसी माध्यम को सेलेक्ट करना है जिसके जरिये आपने SSO ID बनाई थी।
  • माध्यम चयन करने के बाद आपको दिए गये स्टेप्स फॉलो करने हैं और आप अपनी SSO ID जान सकते हैं।

SMS के द्वारा

  • आपको मैसेज में RJ SSO टाइप करना है और 9223166166 नंबर पर एसएसओ में जुड़ें मोबाइल नंबर से SMS भेज देना है। तो आपको आपकी SSO ID मिल जाएगी।

यह SMS सर्विस तभी काम करेगी जब आपने 07/09/2018 के बाद कम से कम एक बार SSO पोर्टल में लॉग इन किया हो।

Rajasthan SSO Password Forgot कैसे करे ?

वेबसाइट के द्वारा 

  • अपनी SSO ID के पासवर्ड को पुनः प्राप्त करने के लिए आपको एसएसओ राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको ‘I Forgot my Password’ पर क्लिक करना होगा।
  • इस नए खुले पेज में आपको अपनी SSO ID या Email Address दर्ज करना है और उसके बाद आपको Mobile, Email और Aadhar में से एक माध्यम का चयन करना है।
  • माध्यम चयन करने के बाद आपको Captcha दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना होगा। अब आप अपना एसएसओ पासवर्ड जान सकते हैं।

SMS के द्वारा

  • आपको मैसेज में RJ SSO PASSWORD टाइप करना है और 9223166166 नंबर पर एसएसओ में जुड़ें मोबाइल नंबर से SMS भेज देना है। तो आपको आपका पासवर्ड मिल जायेगा।

यह SMS सर्विस तभी काम करेगी जब आपने 07/09/2018 के बाद कम से कम एक बार SSO पोर्टल में लॉग इन किया हो।

SSO Rajasthan पोर्टल हेल्पलाइन नंबर 

अगर आपका SSO पोर्टल पर SSOID या Login से जुड़ा कोई प्रश्न या समस्या है तो आप नीचे दिए गये ईमेल पते या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Helpline Numbers0141-2925554, 0141-2925555, 0141-2925561, 0141-2925562
Helpline Emailshelpdesk.sso@rajasthan.gov.in

अगर आपकी एसएसओ में दी गयी किसी सेवा से जुड़ी शंका है तो आप https://sso.rajasthan.gov.in/helpdesk इस लिंक से उस विशेष सर्विस से जुड़ें OIC (Officer-In-Charge) अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

SSO Rajasthan के बारे में FAQS

Raj SSO क्या है ?

RajSSO राजस्थान सरकार द्वारा संचालित एक Single Sign On पोर्टल है, जहाँ से एक SSO ID के जरिये कई सरकारी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है।

क्या SSO Portal पर ई-मित्र सेवाएं भी उपलब्ध हैं ?

हाँ, एसएसओ पर कुछ फ्री ई-मित्र सेवाएं भी उपलब्ध हैं।

क्या SSO सभी राज्यों के नागरिकों के लिए उपलब्ध है ?

नहीं, एसएसओ के उपयोग के लिए आपका राजस्थान का स्थायी निवासी होना जरूरी है।

SSO ID डिलीट कैसे करें ?

SSO ID डिलीट करने के लिए आप helpdesk.sso@rajasthan.gov.in पर एसएसओ आईडी के रिमूवल के लिए ईमेल भेज सकते हैं। अन्यथा आप अपने एसएसओ अकाउंट को Edit Profile में से Temporary Deactivate कर सकते हैं।

क्या SSO Rajasthan की कोई एप्प भी उपलब्ध है ?

जी नहीं, एसएसओ की कोई ऑफिसियल एप्प प्ले स्टोर पर अभी तक उपलब्ध नहीं है। आपको कई Unofficial Apps मिलेंगी जो कि सिर्फ SSO की वेबसाइट को मोबाइल एप्प के रूप में पेश करते हैं।

Leave a Comment

X