TRP Full Form: TRP क्या हैं और TRP कैसे तय किया जाता हैं ?

TRP Full Form – TRP का फुल फॉर्म

TRP की फुल फॉर्म अंग्रेजी में Television Rating Point अथवा Target Rating Point और हिंदी में टेलीविजन रेटिंग बिंदु होती है।

यह टेलीविज़न चैनल या प्रोग्रम की ख्याति या प्रसिद्धि को बताती हैं। भारत में TRP तय करने काम Television Audience Measurement करती हैं।

T ➤ Television/Target – टेलीविज़न/टारगेट

R ➤ Rating- रेटिंग

P ➤ Point – बिंदु

TRP क्या हैं ? – What is TRP in Hindi ?

TRP शब्द टेलीविज़न से जुड़ा हुआ हैं। TRP एक ऐसा उपकरण या टूल है जिसके द्वारा यह पता लगाया जाता है कि किसी टीवी चैनल पर कौन प्रोग्राम या कौन-सा टीवी चैनल सबसे ज्यादा बार देखा जा रहा हैं।

इस से यह भी अनुमान लगाया जाता हैं की किस TV चैनल को या किस प्रोग्राम को लोग कितना पसंद करते हैं।

INTAM के बारे में: TRP को तय करने का भारत में कई कंपनियां करती हैं जिनमें एक नाम हैं – Indian National Television Audience Measurement (इंडियन नेशनल टेलीविजन ऑडियंस मेज़रमेंट).

इस एजेंसी का यही काम है कि यह टीवी चैनलों की TRP तय करे।

TRP Kya Hai
TRP Full Form – TRP Kya Hai

यह एजेंसी विभिन्न फ्रीक्वेंसी की जाँच करके यह पता लगाती है कि कौन-सा टीवी चैनल किस समय और कितने समय के लिए देखा जाता हैं।

यह एजेंसी अपने टूल का उपयोग करके बताती है कि देश में कौन सा टीवी सीरियल सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं।

जिस चैनल को लोग जितना ज्यादा देखेंगे और जितने समय के लिए देखेंगे उसका TRP उतना ही ज्यादा होगा।

इस बात से एडवरटाइजर को आसानी होती है कि किस टीवी चैनल पर प्रचार के लिए विज्ञापन दिखाएँ और किस पर नहीं।

टीआरपी ( TRP ) रेटिंग कैसे तय होती हैं ?

जैसा कि हमें पता है TRP तय करने काम इंडियन नेशनल टेलीविज़न ऑडियंस मेज़रमेंट (INTAM), BARC, DART जैसी एजेंसी का हैं।

यह कई तरह के फ्रीक्वेंसी का उपयोग करके पता लगाती है की किस टीवी चैनल का टीआरपी कितना हैं? टीआरपी मापने के लिए विशेष प्रकार के गैजेट का इस्तेमाल किया जाता हैं।

TRP मापने वाले यंत्र को People Meter (पीपल मीटर) कहते हैं। इस मीटर की मदद से टीवी देखने वाले लोगों की आदतों पर नजर रखी जाती हैं।

TRP Concept By Khan Sir

टीआरपी मापने के लिए कुछ निर्धारित जगहों पर पीपल मीटर को लगाया जाता हैं। जो एक फ्रीक्वेंसी के जरिये बताती है कि कौन-सा चैनल देखा जा रहा है और कितने वक़्त देखा जा रहा हैं।

इस मीटर के जरिए टीवी से जुड़ी हर जानकरी मॉनिटरिंग टीम को भेजी जाती हैं। इसके बाद कंपनी किसी टीवी चैनल का TRP तय करती हैं।

कंपनी टॉप टीवी चैनलों का लिस्ट बनाती है और बाद में टीवी चैनलों का डाटा सार्वजनिक करती है।

भारत में TRP तय करने वाली कंपनियों में TAM, Indian National Television Audience Measurement (INTAM), Broadcast Audience Research Council (BARC) and Doordarshan Audience Research Team (DART) नाम मुख्य हैं।

टीआरपी ( TRP ) का महत्त्व क्या हैं ?

जैसा कि हमने जाना कि TRP का ताल्लुक किसी टीवी चैनल या प्रोग्राम के दर्शकों से होता है। टीआरपी का महत्त्व या उपयोगिता विज्ञापनदाता, कंटेंट निर्माताओं और ब्रॉडकास्टर तीनों के लिए फायदेमंद है।

  • Advertisor (विज्ञापनदाता) के लिए: TRP के माध्यम से विज्ञापन देने वाली कंपनियां ये तय कर सकती हैं कि किस चैनल पर किसी प्रोग्राम को लोग ज्यादा देखते हैं और उन्हें किस चैनल पर विज्ञापन दिखाकर अधिक मुनाफ़ा हो सकता है।
  • Content Creators (सामग्री निर्माताओं) के लिए: जैसे ही किसी प्रोग्राम की TRP बढ़ती है उतनी ही अधिक कंटेंट निर्माताओं की आय में बढ़ोतरी होती है और टीआरपी से वे यह भी देख सकते हैं कि उनका प्रोग्राम लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है या नहीं।
  • Broadcasters (प्रसारकों) के लिए: TRP से ब्रॉडकास्टर विज्ञापन के लिए अपना शुल्क तय कर सकते हैं। अधिक TRP तो विज्ञापन शुल्क की दर भी अधिक। TRP से प्रसारकों को ये भी अनुमान होता है कि क्या वे सही दिशा में जा रहे हैं और अधिकाधिक Viewership हासिल कर रहे हैं या नहीं।

टीआरपी ( TRP ) टीवी चैनल की इनकम कैसे होती हैं ?

जिस टीवी चैनल का टीआरपी ज्होयादा ता हैं। उस पर Advertiser भी विज्ञापन ज्यादा देते हैं जिससे टीवी चैनलों की कमाई अच्छी होती हैं।

हर विज्ञापनदाता एक हाई टीआरपी वाले टीवी चैनल पर Ad देना चाहते हैं क्योंकि प्रचार करने में करोड़ों रूपये लग जाते हैं।

सभी टीवी चैनलों की कमाई का जरिया विज्ञापन ही होता है इसलिए टीवी चैनल के मालिक चाहते हैं कि उनका टीआरपी हाई हो इसलिए वे लोग तरह-तरह के प्रोग्राम दिखाते हैं जिन्हें लोग देखना अधिक पसंद करते हों।

Top 10 TRP Indian TV Channels List

1.STAR Plus
2.Sun TV
3.STAR Maa
4.STAR Utsav
5.Colors
6.SONY SAB
7.STAR Vijay
8.STAR Pravah
9.ZEE TV
10.ZEE Telugu
Top 10 TV Channels List By TRP – BARC

Top 10 TRP Indian TV Serial List (Hindi)

1.Anupamaa (Star Plus)
2.Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin (Star Plus)
3.Yeh Hai Chahatein (Star Plus)
4.Imlie (Colors TV)
5.Udaariyaan (Colors TV)
6.Yeh Rishta Kya Kehlata Hai (Star Plus)
7.Saath Nibhaana Saathiya 2 (Star Plus)
8.Kundali Bhagya (ZEE TV)
9.Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (SAB TV)
10.Kumkum Bhagya (ZEE TV)
Top 10 TV Serial List By TRP

TRP से जुड़े अक्सर पूछे गये प्रश्न

हाल ही में सबसे ज्यादा TRP किस Indian TV Serial की है ?

‘Anupama’ सीरियल हाल-फिलहाल सबसे अधिक TRP रेटिंग के साथ टॉप पर है।

TRP कैसे मापा जाता हैं ?

टीआरपी मापने के लिए People Meter (पीपल मीटर) का उपयोग किया जाता हैं।

भारत में TRP तय करने वाली कंपनियां कौन-कौनसी हैं ?

भारत में मुख्यतः TAM, Indian National Television Audience Measurement (INTAM), Broadcast Audience Research Council (BARC) and Doordarshan Audience Research Team (DART) कंपनियां ही TRP मापती हैं।

  1. CCC Full Form : CCC क्या हैं और CCC कैसे करें ?
  2. PPT क्या है – PPT का फुल फॉर्म व PPT कैसे बनायें ?
  3. CSP क्या है – CSP फुल फॉर्म + CSP मिनी बैंक कैसे खोले ?
  4. SSC क्या है – SSC फुल फॉर्म हिंदी में !
  5. TRP क्या हैं और TRP कैसे तय किया जाता हैं ?

Leave a Comment

X