Months Name In Hindi – January To December


Months Name In Hindi – हिंदी हमारी मातृ भाषा हैं परंतु आज कल अंग्रेजी का जमाना चल रहा हैं । हर जगह स्कूल से लेकर ऑफिस तक लोग अंग्रेजी भाषा का ही इस्तेमाल कर रहे हैं ।

आज आपको इस पोस्ट में एक कमाल की जानकारी देने वाला हूँ । यहाँ आपको महीनों के नाम हिंदी में बताने वाला हूँ और यह बिलकुल शुद्ध हिंदी और देशी भाषा मे होगा।

अंग्रेजी और हिंदी दोनों को साथ – साथ लिखने वाला हूँ जिस से किसी भी तरह की समस्यां नहीं होगा ।

monts-name-in-hindiइस से पहले आपको कुछ जानकरियां पढ़ लेना चाहिए जो काम की होगी ।

आधुनिक कैलेंडर के बारें में ।

आज जिस कैलेंडर का इस्तेमाल हम करते हैं । इसका नाम Gregorian कैलेंडर हैं । इस से पहले जो कैलेंडर इस्तेमाल होता था । वह जूलियन कैलेंडर था । अक्टूबर ,1582 में पहली बार दुनिया Gregorian कैलेंडर से परिचित हुई थी ।

जूलियन कैलेंडर से Gregorian कैलेंडर में बदलने में लगभग 300 वर्ष लग गए ।

लेकिन हमारा हिन्दू कैलेंडर कुछ अलग ही है । जिसका इस्तेमाल हमलोग कई हजारों सालों से करते थे । अगर आपको और भी अच्छी तरह इन सब के बारे में जानना है तो कृपया यहाँ पढें।

हिन्दू कैलेंडर के बारें में । About Hindu Calendar

हमारे हिन्दू कैलेंडर के अनुसार , एक वर्ष में बारह महीना होता हैं । प्रेत्यक महीना में दो पक्ष होता है जो पन्द्रह – पंद्रह दिन का होता हैं ।

यह पक्ष के नाम कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष होता हैं। जिस पक्ष में चंद्रमा सूरज ढलने के तुरंत बाद ही निकल जाती है उसे शुक्ल पक्ष कहते हैं।

जिस पक्ष में चंद्रमा सूरज के ढलने के काफी समय बाद निकलता है । उस पक्ष को हमलोग कृष्ण पक्ष कहते हैं।

Image result for full moon

Months Name In Hindi | Months Name in Hindi And English

यहाँ आपको Months Name हिंदी और इंग्लिश में दिया जा रहा है जो की Gregorian कैलेंडर के अनुसार हैं।

Months Name ( In English )Months Name in Hindi
Januaryजनवरी
Februaryफरवरी
Marchमार्च
Aprilअप्रैल
Mayमई
Juneजून
Julyजुलाई
Augustअगस्त
Septemberसितंबर
Octoberअक्टूबर
Novemberनवंबर
Decemberदिसंबर

Months Name In Hindi | हिन्दू कैलेंडर के अनुसार।

अब ध्यान रखे यह जो महीनों के नाम दिया जा रहा है।  यह हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हैं। हिन्दू कैलेंडर चैत के महीना से शुरू होता है यानि आधुनिक महीना मार्च से होली के समय से हिन्दू कैलेंडर का प्रारम्भ होता हैं।

पढ़िए होली की शानदार – होली  शायरी 2020 

महीनों के नाम ( हिन्दू कैलेंडर के अनुसार )कब से कब तक।
चैतMarch – Aprill
वैशाखAprill – May
ज्येष्ठMay – June
आषाढ़June – July
श्रावणJuly – August
भाद्रपदAugust – September
आश्विनSeptember – October
कार्तिकOctober – November
मार्गशीर्षNovember – December
पौषDecember – January
माघJanuary – February
फाल्गुनFebruary – March

किस महीना में कितना दिन |

Month NameDays
January31 Days
February28 or 29 Days
March31 Days
April30 Days
May31 Days
June30 Days
July31 Days
August30 Days
September31 Days
October30 Days
November31 Days
December30 Days

Conclusion

तो यह था दोस्तों महीनों के नाम ( Months Name in Hindi ) हैं। आपको यह पोस्ट कैसा लगा। यह पोस्ट आपके बच्चों के लिए उपयोगी होगी। मैं आपसे चाहता हूँ की यह भी पोस्ट पढ़े :-

Leave a Comment

X