मेरा जन्मदिन कब है – Mera JanamDin Kab Hai ?

ओके गूगल मेरा जन्मदिन कब है, मेरा बर्थडे कब है या कब आएगा ? ऐसे कई जन्मदिन से जुड़े सवाल गूगल पर सर्च किये जाते हैं। अगर आपको जानना है कि आपका बर्थडे कितने बाद है ? तो आप ये पोस्ट पढ़ते रहिये जिसमें आपके सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगें। 

लेख में साथ ही आपको जन्मदिन से जुड़ी कुछ अतिरिक्त जानकारी भी मिलने वाली है।

मेरा जन्मदिन कब है
Mera JanamDin Kab Hai

मेरा जन्मदिन कब है ? (Mera Janam Din Kab Hai)

अगर आप कंफ्यूज हैं कि आपका जन्मदिन कब है?  तो आप इन निम्न तरीकों से पता कर सकते हैं कि आपका बर्थडे कौनसे दिन है?

  • अपने माता-पिता या किसी करीबी रिश्तेदार से पूछकर
  • जन्म कुंडली द्वारा (अगर हो तो)
  • सरकारी दस्तावेजों द्वारा 
    • जन्म प्रमाण पत्र
    • आधार कार्ड 
    • मार्कशीट (अंकतालिका) – मेट्रिक सर्टिफिकेट
    • वोटर आईडी कार्ड
    • पासपोर्ट
    • पैन कार्ड
  • गूगल असिस्टेंट से
  • बर्थडे कैलकुलेटर से

अक्सर जिन लोगों को अपनी जन्मतिथि का ध्यान नहीं होता है तो उनके सरकारी दस्तावेजों में अधिकतर 1 जनवरी बतौर जन्म दिनांक मिलती है। जो कि अधिकतम मामलों में सही नहीं होती है।

अगर आपको अपनी मूल जन्म दिनांक मालूम है तो आप नीचे दिए गये Hindi Birthday Calculator Tool (जन्मदिन कैलकुलेटर टूल) से जान सकते हैं कि आपका बर्थडे कब है या किस दिन आएगा ?

Hindi Birthday Calculator (जानिए आपका बर्थडे कब है) 

अपनी जन्मतिथि दर्ज करें और पता करें अपनी उम्र सहित ये कि आपका जन्मदिन कब है?

Google Assistant से पता करें आपका जन्मदिन कब है?

जैसा कि हमने ऊपर जाना कि हम अपना जन्मदिन गूगल असिस्टेंट के माध्यम से भी पता कर सकते हैं। इसके लिए आपके मोबाइल में Google Assistant एप्प इनस्टॉल होनी चाहिए। 

अगर आपके मोबाइल में ये एप्प नहीं है तो आप ‘इनस्टॉल’ पर क्लिक करके Play Store से Install कर सकते हैं। 🅸🅽🆂🆃🅰🅻🅻 

App इनस्टॉल हो जाने के बाद आपको गूगल असिस्टेंट को Setup करना है और फिर अपना बर्थडे जानने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करने हैं (GAssistant वही बर्थडे बतायेगा जो आपने गूगल अकाउंट में डाला था) –

  • सबसे पहले आपको Ok Google द्वारा या होम Key को Long Press करके Google Assistant को खोलना है। फिर Mic बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको पूछना है कि ‘मेरा जन्मदिन कब है’ या ‘मेरा बर्थडे कब है’ तो जवाब में आपको आपकी जन्म डेट मिलेगी।
  • आप ये भी पूछ सकते हैं कि ‘मेरा जन्मदिन कब आएगा’ तो ये आपको बता देगा कि ‘आपका जन्मदिन इतने दिन बाद आएगा’.

अपने दोस्त का जन्मदिन कैसे पता करें?

अगर आप अपने दोस्त का जन्मदिन जानना चाहते हैं और उन्हें जन्मदिन विश करना चाहते हैं तो आपके सामने कई रास्ते हैं जिनके जरिये आप अपने दोस्त के जन्मदिन का पता लगा सकते हैं, जैसे –

  • स्वयं दोस्त से पूछकर
  • दोस्त के माता-पिता या किसी करीबी से पूछकर
  • सोशल मीडिया प्रोफाइल से 
    • फेसबुक प्रोफाइल
    • इन्स्टाग्राम प्रोफाइल 
    • अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रोफाइल से
  • दोस्त के किसी सरकारी दस्तावेज (आधार कार्ड, मार्कशीट से)

जन्मदिन पर क्या गिफ्ट देना चाहिए?

किसी को जन्मदिन विश तो करना है लेकिन उसे गिफ्ट क्या दें? ये बड़ी दुविधा भरी स्थिति खड़ी हो जाती है। नीचे कुछ आइडियल गिफ्ट के लिस्ट है जिसमें से आप कुछ आईडिया ले सकते हैं –

  • सरप्राइज पार्टी (Surprise Party)
  • सरप्राइज शोपिंग (Surprise Shopping)
  • फ्लावर्स, ज्वेलरी सॉफ्ट टॉयज (ख़ासतौर पर जब मित्र महिला या लड़की हो)
  • घड़ी, पुस्तक, पेंटिंग (बेहतर होगा कि आपके दोस्त की ही स्केच पेंटिंग हो) 
  • आपके दोस्त की पसंदीदा वस्तु आदि।

कुछ विशेष लोगों का जन्मदिन

नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 1950
अमित शाह22 अक्टूबर 1964
योगी आदित्यनाथ5 जून 1972
रामनाथ कोविंद 1 अक्टूबर 1945
प्रणब मुखर्जी11 दिसंबर 1935
मनमोहन सिंह26 सितंबर 1932
राहुल गाँधी19 जून 1970
राजीव गाँधी20 अगस्‍त 1944
रवीन्द्रनाथ टैगोर7 मई 1861
सुभाष चंद्र बोस23 जनवरी 1897
मदर टेरेसा26 अगस्त 1910
अटल बिहारी बाजपेयी25 दिसंबर 1924
रतन टाटा28 दिसंबर 1937
डोनाल्ड ट्रम्प14 जून 1946
एलोन मस्क28 जून 1971
मार्क ज़करबर्ग14 मई 1984
चार्ली चैपलिन16 अप्रैल 1889
जैकी चेन7 अप्रैल 1954
टॉम क्रूज़3 जुलाई 1962
लियोनेल मेसी24 जून 1987
सचिन तेंडुलकर24 अप्रैल 1973
महेंद्र सिंह धोनी7 जुलाई 1981
रवि शास्‍त्री27 मई 1962
विराट कोहली5 नवंबर 1988
रोहित शर्मा30 अप्रैल 1987
हरभजन सिंह3 जुलाई 1980
युवराज सिंह12 दिसंबर 1981
सुशील कुमार26 मई 1983
दादासाहेब फाल्‍के30 अप्रैल 1870
माधुरी दीक्षित15 मई 1967
नरगिस दत्त1 जून 1929
प्रियंका चौपडा18 जुलाई 1982
अमरीश पुरी22 जून 1932
संजीव कुमार9 जुलाई 1938
सलमान ख़ान27 दिसंबर 1965
शाहरुख खान2 नवंबर 1965
अक्षय कुमार9 सितंबर 1967
ह्रितिक रोशन10 जनवरी 1974
महेश बाबू9 अगस्त 1975
रश्मिका मंडाना5 अप्रैल 1996
अरिजीत सिंह25 अप्रैल 1987
एआर रहमान6 जनवरी 1967
कपिल शर्मा2 अप्रैल 1981
राघव जुयाल10 जुलाई 1991

जन्मदिवस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

मेरा जन्मदिन कब है ?

आप अपने माता-पिता से पूछ सकते हैं, जन्म कुंडली या किसी सरकारी कागजात में अपनी जन्मतिथि देख सकते हैं अथवा आप Google Assistant से पूछ सकते हैं।

गूगल का जन्मदिन कब होता है ?

हर वर्ष 27 सितम्बर को गूगल का जन्मदिन मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन गूगल का नामकरण हुआ था।

जन्मदिन के अवसर पर चॉकलेट क्यों बांटी जाती हैं ?

पुरानी रीति के अनुसार जन्मोत्सव पर मिठाई बाँटने का रिवाज था। तो उसी के अनुसार बतौर मिठाई शायद चॉकलेट बाँटी जाती हैं।

मेरा जन्मदिन कब है – Conclusion

Mera Janam Din Kab Hai

तो आखिरकार इतनी जद्दोजहद के बाद आपको पता लग गया होगा कि मेरा बर्थडे कब है? 😆 आशा है कि आपको लेख से पूरी जानकारी मिली हो।

साथ ही भरपूर मनोरंजन भी 😂 कमेंट में अपना अनुभव जरुर शेयर करें।

Leave a Comment

X