Table of Contents
गूगल, जिसे आजकल हर इंसान इस्तेमाल करता ही है. वह चाहे गूगल का सर्च इंजन हो, गूगल की एप्प Youtube हो या चाहे गूगल का वोइस असिस्टेंट, Google Assistant हो. गूगल असिस्टेंट जिससे लोग अनेक तरह के सवाल बोलकर पूछते हैं जैसे Google Mera Naam Kya Hai? या फिर गूगल मेरा जन्म दिन कब है?
तो आज हम गूगल असिस्टेंट को मद्देनज़र रखते हुए गूगल से जानेंगें कि आपका नाम क्या है? इन सवालों के जवाब को जानने के लिए आपको गूगल असिस्टेंट की एप्प को इनस्टॉल करके सेटअप करना होगा.
Google Assistant क्या है?
आसान शब्दों में गूगल असिस्टेंट गूगल द्वारा बनाया गया Artificial Intelligence और Machine Learning पर आधारित एक वोइस कमांड टूल या एप्प है.
इसके जरिये हम बोलकर इसे कोई निर्देश दे सकते हैं या कोई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और हमारे द्वारा दी गये निर्देशों के Base पर यह हमारे लिए कुछ टास्क भी पूरे कर सकता है.
गूगल असिस्टेंट सेटअप कैसे करें ?
Ok Google मेरा नाम क्या है? ये जानने के लिए आपको सबसे पहले गूगल असिस्टेंट एप्प को सेटअप करना होगा जिसके लिए आप नीचे दिए गये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं –
- सबसे पहले आपको Google Assistant की एप्प को प्ले स्टोर से इनस्टॉल करना होगा.
- अब आपको Google एप्प को खोलना है. यहाँ आपको प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करने के बाद Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है .
- सेटिंग में आपको गूगल असिस्टेंट पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको Hey Google & Voice Match पर क्लिक करना है.
- अब आप Get Started पर क्लिक करके इसे सेटअप कर सकते हैं. इसके बाद आप जब भी Hey Google या Ok Google की वोइस कमांड से गूगल असिस्टेंट को चालू कर सकते हैं.
- गूगल असिस्टेंट को लांच करेंगें तो आप अपना सवाल पूछ सकते हैं कि Google Mera Naam Kya Hai.आप गूगल असिस्टेंट को कई तरह से लांच कर सकते हैं –
- Ok Google या Hey Google बोल कर
- होम बटन को लॉन्ग प्रेस करके
- Google Assistant एप्प को ओपन करके
- गूगल एप्प के वोइस बटन पर क्लिक करके.
Ok Google Mera Naam Kya Hai?
आप गूगल असिस्टेंट से अपना नाम पूछेंगे तो वो आपको बता देगा कि आपका नाम क्या है? लेकिन
Google को मेरा नाम कैसे पता?
जब आप गूगल अकाउंट बनाते हैं तो गूगल आपको आपकी निजी जानकारी जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि आदि पूछता है तो इसका मतलब गूगल के पास आपकी ये साडी डिटेल्स पहले से हैं.
तो गूगल असिस्टेंट से सवाल पूछने पर असिस्टेंट आपको उसी दी हुए जानकारी के हिसाब से उत्तर देता है. तो इसमें कोई अचम्भे वाली बात नहीं है.
Google अपना नाम कैसे बदले?
- सबसे पहले Google एप्प को खोलें. उसके बाद अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक कर गूगल अकाउंट बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको Personal Info पर क्लिक करना है.
- यहाँ आपको Basic Info के नीचे Name का आप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है.
- यहाँ से आप अपना नाम (First name + Surname) और अपना Nickname भी बदल सकते हैं.
- यहां से नाम बदलते ही गूगल में हर जगह यानि Youtube, Gmail आदि में आपका नाम बदल जायेगा.
OK Google तुम क्या कर सकते हो?
गूगल असिस्टेंट के जरिए आपकी कई तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उसके साथ ही आप गूगल असिस्टेंट से बोलकर, वॉइस कमांड देकर कई तरह के टास्क करवा सकते हैं –
- आप वॉइस कमांड देकर म्यूजिक सुन सकते हैं.
- आप किसी को कॉल कर सकते हैं.
- आप किसी को मैसेज कर सकते हैं.
- अलार्म और टाइमर सेट कर सकते हैं.
- किसी सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं.
- मौसम और ताजा खबरों की जानकारी ले सकते हैं