[Live] Dainik Bhaskar Quiz Answers Today – 4th December 2024

Dainik Bhaskar Quiz Answers Today: आज आप इस लेख में 4th December 2024 के Dainik Bhaskar Quiz Answers Today देखने वाले हैं।

यहाँ आपको प्रतिदिन अपडेटेड Dainik Bhaskar Daily Quiz के Answers मिलेंगें। जिससे आप Dainik Bhaskar Quiz के सभी प्रश्नों का सही समय पर उत्तर दे पाएंगें।

दैनिक भास्कर क्विज खेलकर आप बहुत सारे आकर्षक इनाम जीत सकते हैं और आप 1 लाख रुपए तक का भी इनाम जीत सकते हैं।

Dainik Bhaskar Quiz Answers Today
Dainik Bhaskar Quiz Answers Today

Dainik Bhaskar Quiz Answers Details

Quiz NameDainik Bhaskar Daily Knowledge Quiz
Quiz DayEveryday
Quiz Time4th December 2024 at 8:00 PM
No. Of Questions5 से 10 Questions
Quiz SubjectGeneral Knowledge
Quiz Duration60 से 120 सेकंड
Quiz Prize₹1,00,000 रुपए
PlatformDainik Bhaskar App
दैनिक भास्कर क्विज आंसर टुडे

दैनिक भास्कर द्वारा Dainik Bhaskar App में रोजाना एक Quiz आयोजित की जाती है जिसमें आपसे 10 सवाल पूछे जाते हैं।

Dainik Bhaskar Quiz खेलने के नियम

  • दैनिक भास्कर क्विज खेलने के लिए आपको केवल 2 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • Dainik Bhaskar Daily Quiz में आपको रोजाना 10 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • यह Quiz हर शाम 8:00 बजे शुरू होती है तो उसके बाद आपके पास इन प्रश्नों का उत्तर देने के लिए 24 घंटें होते हैं।
  • Quiz के सभी सवालों के सही जवाब देने पर आपको Scratch Card मिलेगा।
  • आप हर सवाल का जवाब केवल एक ही बार दे सकते हैं।
  • Quiz खेलते समय आपको App बंद नहीं करनी है। नहीं तो क्विज अपने आप रद्द हो जाएगी और आप गेम से बाहर हो जाएंगें।

Dainik Bhaskar Quiz Online कैसे खेलें ?

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से दैनिक भास्कर एप्प को डाउनलोड करके ओपन करना होगा।
  • दैनिक भास्कर App खोलने के बाद आपको अपनी लोकेशन का चयन करना है।
  • अब आप दैनिक भास्कर के Homepage पर पहुँच जाएंगें। आपको यहाँ Profile Icon पर क्लिक करके Login करना होगा।
  • आपको यहाँ Sign Up करना होगा। आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉगिन कर सकते हैं।
  • उसके बाद दैनिक भास्कर एप्प के होमपेज के उपर दाई और प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना है। अब आपको यहाँ “क्विज खेलें और जीतें” पर क्लिक करना है।
  • अब आपको यहाँ रोजाना नए 10 प्रश्न मिलेंगें जिनका जवाब आपको देना होता है। Dainik Bhaskar App Quiz Answers Today आपको इस लेख में रोजाना मिल जायेंगें।

Dainik Bhaskar Quiz Answers Today: 4th December 2024

1) एक महिला ने तिरुपति बालाजी के नाम 9.2 करोड़ की संपत्ति की है। यह मंदिर कहां स्थित है?
A) आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में

2) सिंगर अलीशा चिनॉय को फिल्मों में बप्पी लहरी ने ब्रेक दिया था। यह फिल्म कौन सी थी?
A) टारजन

3) नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के पिता की 80वीं जयंती मनाई गई। उनका क्या नाम था ?
B) किम जोंग इल

4) लेग स्पिनर अमित मिश्रा को सांत्वना देने वाले दिल्ली कैपिटल्स के मालिक का नाम क्या है?
B) पार्थ जिंदल

5) निजी सेक्टर आरक्षण पर कोर्ट स्टे हटने से खुश होने वाले दुष्यंत चौटाला कहां के डिप्टी CM हैं?
D) हरियाणा

6) एपल के CEO टिम कुक की सैलरी का विरोध हो रहा है। वह किसकी जगह एपल में आए थे?
C) स्टीव जॉब्स

7) एक्टर दीप सिद्धू का एक्सीडेंट में निधन हो गया है। उनकी पंजाबी में पहली फिल्म कौन सी थी?
D) रमता जोगी

8) राजनाथ सिंह फरीदकोट की रैली में धक्कामुक्की से मंच पर गिर गए। यह शहर किस राज्य में है ?
B) पंजाब

9) बेलारूस के राष्ट्रपति ने एटमी हथियारों का यूज करने की धमकी दी है। उनका नाम क्या है?
C) एलेक्जेंडर लुकाशेंको

10) क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी मैच में 108 रन बनाए हैं। वह किस टीम से खेलते हैं?
D) मुंबई

Dainik Bhaskar Quiz Answers Today : 16th February, 2022

1) मशहूर संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का मुंबई में निधन हो गया है। उनका असली नाम क्या था?
D) अलोकेश लाहिड़ी

2) ब्रिटिश प्रिंस एंड्रयू पर सेक्शुअल एब्यूज के आरोप लगाने वाली पूर्व मॉडल का क्या नाम है?
B) वर्जीनिया गिफ्रे

3) NSA अजीत डोभाल के बंगले में घुसपैठ की कोशिश हुई है। यहां पहले कौन से PM रहते थे?
D) इंद्र कुमार गुजराल

4) KKR ने श्रेयस अय्यर को अपना 7वां कप्तान चुना है। इस टीम के सबसे पहले कप्तान कौन थे?
C) सौरव गांगुली

5) तुमकुर में छात्राओं को कॉलेज में हिजाब पहनने से रोका गया है। यह शहर किस राज्य में आता है?
B) कर्नाटक

6) इंडोनेशिया में 13 स्टूडेंट से रेप करने वाला टीचर ताउम्र जेल में रखा जाएगा। उसका नाम क्या है?
A) हैरी विरवान

7) फास्ट बॉलर ईशांत शर्मा को किसी IPL टीम ने नहीं खरीदा है। वह पिछली बार किस टीम में थे?
C) दिल्ली कैपिटल्स

8) पैसेंजर सेफ्टी के लिए मैग्नाइट कार को 4 – स्टार रेटिंग मिली है। यह रेटिंग किस एजेंसी ने दी है?
A) ग्लोबल न्यू कार असिस्मेंट प्रोग्राम (NCAP)

9) नाटो को यूक्रेन के मुद्दे पर रूस के वादों पर यकीन नहीं है। इस समय नाटो चीफ किस देश से हैं?
C) अमेरिका

10) मुंबई पुलिस ने अमिताभ बच्चन के पूर्व सुरक्षा गार्ड को सस्पेंड कर दिया है। उनका नाम क्या है?
B) जितेंद्र नारायण शिंदे

Dainik Bhaskar Quiz Answers Today : 15th February, 2022

1) चारा घोटाले के 5वें मामले में भी लालू यादव को सजा हुई है। यह सजा कहां की कोर्ट ने सुनाई है?
D) रांची

2) भारतीय दूतावास ने भारतीयों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है। दूतावास यूक्रेन के किस शहर में है?
A) कीव

3) ED ने दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का बंद पड़ा घर खंगाला है। यह मुंबई में कहां पर है?
B) नागपाड़ा

4) वेस्टइंडीज के साथ टी20 सीरीज से पहले विराट कोहली की फॉर्म की चर्चा है। पहला मैच कहां है?
C) कोलकाता

5) मिर्जापुर वेब सीरीज से चर्चित विक्रांत ने शीतल से शादी कर ली है। शीतल कहां की रहने वाली हैं?
C) धर्मशाला

6) अश्विनी कुमार ने 46 साल बाद कांग्रेस छोड़ दी है। वे UPA सरकार में किस मंत्रालय के मंत्री रहे थे?
D) कानून

7) भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले PM बन सकते हैं। वे अभी कौन से पद पर हैं?
C) वित्त मंत्री

8) गुवाहाटी में 1 किलो चाय पत्ती की बोली 99,999 रुपए लगी है। चाय पत्ती का नाम क्या है?
B) गोल्डन पर्ल टी

9) ऋषभ पंत ने आवेश खान को अपनी IPL टीम में नहीं लेने पर सॉरी कहा। पंत की टीम कौन सी है?
D) दिल्ली कैपिटल्स

10) जोधा अकबर फिल्म की रिलीज को 14 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म के निर्देशक कौन थे?
B) आशुतोष गोवारिकर

Dainik Bhaskar Quiz Answers Today : 14th February, 2022

1) UP में दूसरे फेज की वोटिंग खत्म हो गई है। सपा का कौन सा बड़ा नेता जेल से चुनाव लड़ रहा है?
A) आजम खान

2) उत्तराखंड में सभी 70 सीटों पर मतदान हो गए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री किस सीट से मैदान में हैं?
C) खटीमा

3) गोवा के पूर्व CM मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं?
B) पणजी

4) इल्कर आयसी एअर इंडिया के नए CEO बनाए गए हैं। वे इससे पहले किस एयरलाइन से जुड़े थे?
B) तुर्किश एयरलाइन

5) अजय देवगन स्टारर ‘रुद्रा: द एज ऑफ डार्कनेस’ किस ब्रिटिश वेब सीरीज की हिंदी रीमेक है?
B) लूथर

6) मोदी के पंजाब दौरे के बीच चन्नी के हेलिकॉप्टर को उड़ने से रोका गया। PM ने कहां रैली की ?
A) जालंधर

7) IPL के मेगा ऑक्शन में कुल 204 खिलाड़ी खरीदे गए। किस टीम ने सबसे कम खिलाड़ी खरीदे?
A) लखनऊ

8) नापतोल और एक टूथपेस्ट कंपनी ने झूठा विज्ञापन दिखाया है। टूथपेस्ट का नाम बताएं?
C) सेंसोडाइन

9) ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले किस कप्तान को IPL में नहीं खरीदा गया?
A) एरोन फिंच

10) इमरान खान के मुताबिक चीन में उईगर मुस्लिमों पर जुल्म नहीं होता। ये किस प्रांत में ज्यादा हैं?
C) शिनजियांग

Dainik Bhaskar Quiz Answers Today : 13th February, 2022

1) पंजाब में नवजोत सिद्धू चुनावी रैली में नहीं बोलने के विवाद में हैं। वे खुद किस सीट से प्रत्याशी हैं?
C) अमृतसर ईस्ट

2) 4 करोड़ में बिके शिवम दुबे IPL ऑक्शन के दिन ही पिता बने हैं। उनकी वाइफ का नाम क्या है ?
D) अंजुम

3) IPL ऑक्शन में शाहरुख के बेटे आर्यन संग जूही चावला की बेटी भी पहुंची। उनका नाम क्या है?
B) जाह्नवी

4) असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि हिजाब वाली बेटी देश की पीएम बनेगी। ओवैसी किस पार्टी से हैं?
A) AIMIM

5) एक्ट्रेस यामी गौतम ने कहा है कि हम वैलेंटाइन डे जैसा दिन रोज बिताते हैं। उनके पति कौन हैं?
B) आदित्य धर

6) क्रुणाल पंड्या व दीपक हुड्डा एक ही IPL टीम में हैं। हुड्डा ने उनके कारण कौन सी टीम छोड़ी थी?
D) वड़ोदरा

7) इमरान खान की तीसरी वाइफ बुशरा ने उनका घर छोड़ दिया है। उनकी पहली पत्नी कौन थीं?
C) जेमिमा गोल्डस्मिथ

8) आरिफ मोहम्मद खान की नजर में हिजाब महिला प्रताड़ना का तरीका है। वे कहां के गवर्नर हैं?
D) केरल

9) IPL ऑक्शन में शाहबाज अहमद 2.4 करोड़ रुपए में बिके हैं। उन्हें किस टीम ने खरीदा है?
A) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

10) पाकिस्तान में पुलिस कस्टडी में मॉब लिंचिंग की घटना हुई है। यह किस जिले की घटना है?
D) खानेवाल

Dainik Bhaskar Quiz Answers Today : 12th February, 2022

1) IPL में ईशान किशन 15.25 करोड़ के साथ दूसरे सबसे महंगे भारतीय हो गए हैं। पहला कौन है?
C) युवराज सिंह

2) ममता और बंगाल के राज्यपाल के बीच विवाद कम नहीं हो रहा है। राज्य के गवर्नर कौन हैं?
B) जगदीप धनखड़

3) बजाज ग्रुप के चेयरमैन रहे राहुल बजाज का निधन हो गया है। वे कंपनी के चेयरमैन कब बने?
C) 1965

4) आर्यन खान IPL नीलामी के दौरान जूही चावला की बेटी के साथ दिखे। वो किस टीम से जुड़ी हैं?
B) कोलकाता

5) IPL बीडिंग के दौरान ह्यूज एडमीड्स अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। वो किस देश से हैं?
A) ब्रिटेन

6) उत्तराखंड के CM ने समान नागरिक संहिता लागू करने का ऐलान किया है। उनका नाम बताएं?
C) पुष्कर सिंह धामी

7) भारत के विदेश मंत्री ने किस मीटिंग के दौरान कहा कि चीन की जिद के कारण लद्दाख विवाद हुआ?
B) क्वॉड

8) डॉक्यूमेंट्री ‘राइटिंग विद फायर’ ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है। इसकी डायरेक्टर कौन हैं?
C) रिंटु थॉमस

9) साइबर क्राइम में तीन गुना तक वृद्धि हुई है। सबसे ज्यादा कौन सा राज्य प्रभावित है?
A) उत्तर प्रदेश

10) अमेरिका के किस युद्धक विमान ने बिना पायलट के पहली बार उड़ान भरी है?
D) ब्लैक हॉक

Dainik Bhaskar Quiz Answers Today : 11th February, 2022

1) एक्ट्रेस टीना मुनीम ने 65वां बर्थडे मनाया है। वे देश के किस मशहूर बिजनेसमैन की वाइफ हैं

C) अनिल अंबानी

2) इरफान पठान वाइफ के हिजाब वाले फोटो को लेकर विवादों में हैं। उनकी वाइफ कहां जन्मी हैं?
B) सऊदी अरब

3) केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले व शशि थरूर में तकरार हुई है। अठावले किस पार्टी के नेता हैं?
C) रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया

4) मुंबई में कोरोना केस घटने से मास्क में छूट देने की तैयारी है। यह महाराष्ट्र के किस मंत्री ने कहा है ?
D) राजेश टोपे

5) इमरान खान की पार्टी के सांसद 18 साल की लड़की से तीसरी शादी करेंगे। उनका क्या नाम है?
C) आमिर लियाकत

6) लखीमपुर कांड के आरोपी आशीष को जमानत मिल गई है। वह किस केंद्रीय मंत्री का बेटा है?
A) अजय मिश्रा

7) क्रिकेटर कार्लोस ब्रेथवेट ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम के नाम पर अपनी बेटी को क्या नाम दिया है?
C) ईडन रोज

8) ओमान के फोटोग्राफर की फोटो को 3 करोड़ रुपए का अवॉर्ड मिला है। यह कहां क्लिक की गई थी?
D) मैसिराह आइसलैंड

9) एक्टर अमोल पालेकर बीमार हैं। उन्हें इकलौता फिल्मफेयर अवॉर्ड किस फिल्म के लिए मिला था?
C) गोलमाल

10) वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित ने फील्डिंग के लिए किस क्रिकेटर को डांटा है?
C) युजवेंद्र चहल

Dainik Bhaskar Quiz Answers Today : 10th February, 2022

1) हरियाणा के दिग्गज नेता अजय चौटाला जेल से रिहा हुए हैं। वे किस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं?
C) जननायक जनता पार्टी

2) हिजाब विवाद पर भारतीय दूतावास के किस अधिकारी ने पाक को करारा जवाब दिया है?
B) सुरेश कुमार

3) वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में प्रसिद्ध कृष्णा ने जोरदार गेंदबाजी की। वह किस राज्य के हैं?
C) कर्नाटक

4) करण ग्रोवर – बिपाशा बसु ने आपस में शादी करने से पहले किस फिल्म में एकसाथ काम किया था?
C) अलोन

5) लता मंगेशकर की अस्थियां नासिक में उनके भतीजे ने प्रवाहित की हैं। भतीजे का नाम क्या है?
C) आदिनाथ मंगेशकर

6) लखीमपुर कांड के आरोपी आशीष को जमानत मिल गई है। वह किस केंद्रीय मंत्री का बेटा है?
A) अजय मिश्रा

7) क्रिकेटर कार्लोस ब्रेथवेट ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम के नाम पर अपनी बेटी को क्या नाम दिया है?
C) ईडन रोज

8) ओमान के फोटोग्राफर की फोटो को 3 करोड़ रुपए का अवॉर्ड मिला है। यह कहां क्लिक की गई थी?
D) मैसिराह आइसलैंड

9) एक्टर अमोल पालेकर बीमार हैं। उन्हें इकलौता फिल्मफेयर अवॉर्ड किस फिल्म के लिए मिला था?
C) गोलमाल

10) वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित ने फील्डिंग के लिए किस क्रिकेटर को डांटा है?
C) युजवेंद्र चहल

Leave a Comment

X