Table of Contents
- CSC Full Form In Hindi
- CSC Kya Hai – What Is CSC In Hindi
- CSC में मिलने वाली सुविधाएँ – Facility Available In CSC
- CSC (जन सेवा केंद्र) के लाभ
- जन सेवा केंद्र खोलने के लिए योग्यता – Eligibility For Opening CSC
- CSC खोलने के लिए आवश्यक सामग्री
- CSC खोलने के लिए शुल्क
- जन सेवा केंद्र (CSC) से कमाई
- CSC जन सेवा केंद्र कैसे खोले
- CSC आवेदन का Status कैसे देखें
- CSC हेल्पलाइन नंबर व Email Address
- Conclusion (निष्कर्ष)
अगर आप पैसे कमाना चाहते हैं और आपको कोई नौकरी नहीं मिल रही है। तो इसका भी हल है। आप कई तरीकों से आसानी से अच्छी कमाई कर सकते हैं। उन तरीकों में शामिल है – CSP (Customer Service Point जिसके बारे में हम पिछले लेख में बात कर चुके हैं। आज हम पैसे कमाने का नया तरीका जानने वाले हैं और वो है CSC केंद्र।
आप अपने क्षेत्र में CSC केंद्र खोलकर पैसे कमा सकते हैं। इसका एक अलग फायदा ये भी है कि आप अपने क्षेत्र में कई सरकारी सुविधाएँ उपलब्ध करवा सकते हैं। अगर आप CSC के बारे में पूरी जानकारी नहीं रखते हैं तो आज का लेख हमने ख़ास आपके लिए लिखा है। जिसमें हमने आपको बताया है कि CSC Kya Hai और CSC Full Form In Hindi क्या है ? इसके अलावा भी आज आप CSC से जुड़ी कई नयी जानकारी हासिल करेंगे।
तो चलिए सबसे पहले हम CSC Full Form In Hindi क्या है, ये जान लेते हैं।
CSC Full Form In Hindi
CSC का फुल फॉर्म होता है – Common Service Centre (जन सेवा केंद्र).
C – Common = जन
S – Service = सेवा
C – Center = केंद्र
इस प्रकार CSC (Common Service Centre) का हिंदी में फुल फॉर्म जन सेवा केंद्र होता है।
CSC Kya Hai – What Is CSC In Hindi
CSC अर्थात जन सेवा केंद्र सरकार द्वारा चलायी गयी एक योजना है जिसमें भारत सरकार की E-Services को ग्रामीण और दूर-दराज के गाँवों में पहुँचाने का उद्देश्य रखा गया है। इससे उन गांवों और क्षेत्रों में भी भारत सरकार की सुविधाएँ उपलब्ध करवायी जाती हैं, जहाँ Computer व Internet की सुविधा ना के बराबर है।
ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि सरकार चाहती है कि सभी कार्य ऑनलाइन हों। जिससे “भोलाराम का जीव” कहानी के जैसा भ्रष्टाचार न हों। इससे लोगों का दफ्तरों के चक्कर काटने में लगने वाला समय भी बचता है और वो इस समय का सदुपयोग कर पाते हैं।
CSC द्वारा दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक जनुपयोगी सेवाओं, सामाजिक कल्याण योजनाओं, स्वास्थ्य सेवा, वित्तीय, शिक्षा और कृषि सेवाओं का वितरण किया जाता है। CSC भारत को Digital बनाने में सरकार का एक उपयुक्त कदम है।
CSC में मिलने वाली सुविधाएँ – Facility Available In CSC
अगर हम CSC केंद्र खोलते हैं तो हमें कई ऑनलाइन सुविधाएँ मिलती हैं। उन सभी ऑनलाइन सुविधाओं में हमें निम्न सुविधाएँ मिलती हैं मतलब हम निम्न कार्य CSC के द्वारा कर सकते हैं –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- ई-नागरिक व ई-जिला सेवाएं (जन्म/मृत्यु/आवास/आय प्रमाण पत्र आदि)
- NIOS पंजीकरण
- अपोलो टेलीमेडिसिन
- NIELIT सेवाएं
- Digitize इंडिया
- साइबरग्राम
- नरेगा का भुगतान
- RTI (सुचना का अधिकार) सेवाएं
- पेंशन सेवाएं
- डाक विभाग सेवाएं
- बीमा सेवाएं
- चुनाव सेवाएं
- ई-कोर्ट व परिणाम सेवाएँ
- राज्य विद्युत व जल बिल संग्रह सेवाएं (Electricity & Water)
- बीमा प्रीमियम संग्रह सेवाएं
- हवाई जहाज, ट्रेन व बस टिकट सेवा
- कृषि सेवाएं
- बैंकिंग सेवाएं (पैसा भेजना, AEPS इत्यादि)
- DTH व मोबाइल रिचार्ज
- Photocopy सेवाएं
- नौकरी इत्यादि के फॉर्म भरना।
CSC (जन सेवा केंद्र) के लाभ
जन सेवा केंद्र यानी CSC से हमें कई प्रकार के लाभ मिलते हैं जिनमें निम्नलिखित लाभ शामिल हैं –
- आपको लगभग सभी सरकारी सेवाएं एक Web Portal पर मिल जाती हैं,
- यह सुरक्षित तथा इस्तेमाल व Access करने में आसान है,
- हमें मुफ़्त में Digi Mail ईमेल सर्विस 24*7 मिलती है,
- ग्रामीण क्षेत्रों में सभी सुविधाओं मिल जाती हैं।
जन सेवा केंद्र खोलने के लिए योग्यता – Eligibility For Opening CSC
अगर आप CSC (जन सेवा केंद्र) खोलना चाहते हैं तो आपको निम्न योग्यताओं का पालन करना होगा –
- आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष या उससे ज्यादा होना अनिवार्य है,
- जिस स्थान के लिए आप CSC केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर रहे हैं आप उस क्षेत्र के निवासी होने आवश्यक हैं,
- आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं पास होनी चाहिए,
- सामान्य अंग्रेजी के साथ आवेदक को Computer का Basic ज्ञान होना चाहिए,
- आवेदक को स्थानीय भाषा पढना, लिखना व समझना आना चाहिए।
CSC खोलने के लिए आवश्यक सामग्री
आप CSC (ग्राहक सेवा केंद्र) खोलने के लिए योग्यता रखते हैं तो अब बात आती है कि आपके पास क्या क्या आवश्यक सामग्री होनी चाहिए ? तो CSC केंद्र खोलने के लिए आपके पास निम्न सामग्री होनी चाहिए –
- आपके पास कम से कम 100-150 वर्गफुट का एक कमरा या दुकान होनी चाहिए,
- दो खुद के Computer की व्यवस्था जिसमें Windows 7 या उससे ऊपर का लाइसेंस प्राप्त ऑपरेटिंग सिस्टम Install होना चाहिए,
- कम से कम 2GB की Ram क्षमता होनी चाहिए,
- हार्ड डिस्क ड्राइव का Storage कम से कम 250GB या ज्यादा होना चाहिए,
- 5 घंटे का बैटरी बैकअप या जेनरेटर अथवा इन्वर्टर होना चाहिए,
- आपके पास अच्छी चलने वाली इंटरनेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए,
- स्कैनर व दो प्रिंटर (Inkjet + Laser),
- वेब कैम/डिजिटल कैमरा,
- वायर्ड / वायरलेस / वी-सैट कनेक्टिविटी
- CD/DVD ड्राइव,
- बैंकिंग सुविधाओं के लिए Biometric/IRIS स्कैनर,
- प्रति CSC कुल अनुमानित लागत ₹1.25 लाख से ₹1.50 लाख (भूमि व भवन के अलावा) होगी।
CSC खोलने के लिए शुल्क
CSC यानी जन सेवा केंद्र के लिए आवेदन करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा क्योंकि ये बिलकुल मुफ़्त है। हालांकि आपको बस CSC खोलने के लिए जिन सामग्री की जरूरत होती है उनके लिए ही पैसे लगाने पड़ेंगे। बाकी इसके आवेदन में कोई शुल्क नहीं लगता है।
जन सेवा केंद्र (CSC) से कमाई
CSC से कमाई करने के लिए आपको CSC में मिलने वाली सुविधाओं को लोगों तक पहुँचाना हैं। मतलब अगर किसी को आधार कार्ड बनवाना है तो वो आपके पास आएगा तो आपको उस ग्राहक का ये काम करने के लिए अच्छा कमिशन मिलेगा।
CSC में आप सरकारी सेवाओं के अलावा निजी सेवाएं जैसे Recharge करना, बिल भरना आदि कार्य भी कर सकते हैं। इनके अलावा आप ID Card प्रिंटिंग, Wedding Card प्रिंटिंग व फोटोकॉपी करना आदि कार्य भी अपने CSC में करके पैसे कमा सकते हैं।
आप हरेक महीने ₹20000 से ₹30000 तक की अच्छी कमाई कर सकते हैं और ये आपके कार्यों पर भी निर्भर करता है कि आप कितने कार्य करते हैं।
CSC जन सेवा केंद्र कैसे खोले
आप CSC (जन सेवा केंद्र) खोलने के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आपको निम्न Steps को Follow करना होगा –
- सबसे पहले आपको CSC Website पर जाना होगा।
- वहाँ पर आपको VLE Registartion के नीचे “Click here to Register” पर क्लिक करना होगा। आप सीधे ही इस Register लिंक से उस पेज पर पहुँच सकते हैं।
- अब आपसे आवेदक का प्रकार पूछा जायेगा जिसमें आपको “CSC VLE” पर क्लिक करना होगा। अब नीचे आपको अपना मोबाइल नंबर व Captcha दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- अब आपके नंबर पर एक OTP कोड जायेगा जिसे आपको यहाँ दर्ज करना होगा।
- बाद में आपको Email Id डालकर उसे भी उस OTP कोड से Verify करना होगा जो आपको Email के Inbox में प्राप्त होगा।
- अब आपको आधार का Virtual ID व आधार पर अंकित नाम दर्ज करना होगा।
- अब आपको अपना Gender, जन्मतिथि, राज्य का नाम व जिला चुनकर Rural (ग्रामीण) या Urban (शहरी) का चयन करना होगा।
- अब आपको Authentication Type में मोबाइल नंबर पर OTP या फिंगरप्रिंट (FMR) या IRIS (IIR) का चयन करके Captcha भरकर सबमिट कर देना होगा।
KIOSK – कीओस्क
- Authentication के बाद आपके सामने अब एक Kiosk फॉर्म खुलेगा।
- आपको KIOSK टैब में आपको अपनी निजी जानकारी भरनी होगी जैसे :- नाम, पता आदि।
- बाद में आपको Next/Continue पर क्लिक कर देना है।
Banking – बैंकिंग
- Banking टैब में आपको अपने बैंक से संबंधित जानकारी भरनी होगी जैसे :- खाताधारक का नाम, खाता संख्या, IFSC कोड व बैंक शाखा का नाम आदि।
- अब आपको पुन: Next या Continue पर क्लिक करना है।
Documents – दस्तावेज़
- Document टैब में आपको अपने जरूरी दस्तावेज़ों जैसे :- पैन कार्ड, आधार कार्ड, Cancel Cheque, बैंक की पासबुक आदि को स्कैन करके Upload करना होगा।
- इनके अलावा आपको अपनी दुकान या कमरा जहाँ आप CSC केंद्र खोलना चाहते हैं उसकी 1 अन्दर से और 1 बाहर से फ़ोटो लेकर Upload करनी होंगी।
- अब आपको Longitude और Latitude का विकल्प दिखाई देगा जिसमें आपको “Click To Point On Map” पर क्लिक करके अपने CSC केंद्र की Location का चयन करना होगा।
- अब आपको Next के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
Infrastructure – भूमिकारूप व्यवस्था
- Infrastructure टैब में आपको अपने CSC केंद्र की Infrastructure जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे :- आपके पास कितने Computer हैं और कितने प्रिंटर हैं या कितने Biometric/IRIS डिवाइस हैं आदि।
- अब आपको अंतिम बार Next पर क्लिक कर देना है।
Review – समीक्षा
- Review टैब में अब आपको सबसे अंत में अपनी सारी जानकारी दोबारा जांच लेनी है जो जानकारी अभी हमने पिछले Steps में दर्ज की थी। जांच कर लें कि कहीं गलती न हो और अगर कुछ गलत हो गया है तो आप उसे Edit भी कर सकते हैं।
- आपको अब Agree करके Submit कर देना है।
- आवेदन सबमिट होने के बाद आपको एक Registration Number मिलेगा। अब आप इस फॉर्म को भविष्य के लिए प्रिंट निकालकर या इसे PDF फ़ाइल में Save करके सुरक्षित रख सकते हैं।
CSC आवेदन का Status कैसे देखें
अगर आपने CSC के लिए आवेदन कर दिया है तो अब बारी आती है कि हम CSC के लिए किये हुए आवेदन का Status ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं। तो इसके लिए आपको निम्न Steps को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आपको CSC की Official Website पर दोबारा जाना होगा।
- अब यहाँ पर आपको Application Status का विकल्प दिखायी देगा, आपको उस पर क्लिक करना है, जिसे आप इस लिंक से भी सीधे Visit कर सकते हैं।
- अब आपको बॉक्स में अपने CSC Registration Number दर्ज करने हैं जो आपको CSC आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद मिले थे।
- नंबर दर्ज करके आपको Submit पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने आपका आवेदन Status दिखाई दे देगा जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपका आवेदन अभी कहाँ तक पहुंचा है।
CSC हेल्पलाइन नंबर व Email Address
अगर आपको CSC आवेदन या CSC इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत आ रही है या आपको CSC से जुड़ी कोई भी सहायता या जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गये नंबर और Email से CSC हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं –
Email Id – helpdesk@csc.gov.in
Helpline Number –
सिर्फ उन्हीं के लिए जो CSC का इस्तेमाल नहीं करते हैं (Only No VLE) – 011-49754924
सिर्फ उन्हीं के लिए जो CSC का इस्तेमाल करते हैं (Only VLE) – 1800-3000-3468
Conclusion (निष्कर्ष)
तो आज हमने जाना कि CSC Full Form In Hindi क्या है व CSC Kya Hai. जिसमें हमने CSC से जुड़ी कई जानकारियों के बारे में जाना। CSC के इस लेख में हमने निम्न बिंदुओं पर बात की –
- CSC Full Form In Hindi
- CSC Kya Hai – What Is CSC In Hindi
- CSC में मिलने वाली सुविधाएँ – Facility Available In CSC
- CSC (जन सेवा केंद्र) के लाभ
- जन सेवा केंद्र खोलने के लिए योग्यता – Eligibility For Opening CSC
- CSC खोलने के लिए आवश्यक सामग्री
- CSC खोलने के लिए शुल्क
- जन सेवा केंद्र (CSC) से कमाई
- CSC जन सेवा केंद्र कैसे खोले
- CSC आवेदन का Status कैसे देखें
- CSC हेल्पलाइन नंबर व Email Address
- CSC से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
मैं आशा करता हूँ कि आज का लेख CSC Kya Hai व CSC Full Form In Hindi आपको अच्छा लगा होगा। अगर ये लेख आपको उपयोगी लगा तो इसे अपने परिवार, दोस्तों व अन्य करीबियों के साथ Share करें ताकि वे भी इस उपयोगी जानकारी का लाभ उठा पायें।
अगले लेख तक के लिए अलविदा, मिलते हैं अगले इसे ही उपयोगी लेख में !
आप ये भी पढ़ सकते हैं –