Table of Contents
- Spice Money क्या है ?
- Spice Money की सुविधाएं । Service Provided By Spice Money |
- Spice Money की एजेंट कैसे बनें ? How To Become Spice Money Agent ?
- Spice Money Commission List 2020 |
- Spice Money Aeps Commission Structure Plan – 1
- Spice Money Commission List Chart 2020 Plan – 2
- Spice Money Registration Fees | Spice Money की पंजीकरण शुल्क ।
- How To Apply For Spice Money Retailer / Agent Online ?
- Spice Money Customer Care Number |
- Conclusion
ग्रामीण क्षेत्रो में कई सारी कंपनियां है जो आपको यह सब सुविधाएं प्रदान करती हैं लेकिन आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं । Spice Money के बारे में ।
आपको पूरी जानकारी दूंगा इस पोस्ट में कई Spice Money क्या हैं ? आप spice money का CSP कैसे ले सकते हैं ? एजेंट बनने के लिए कौन – कौन सी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता आपको होगी ।
Spice Money क्या है ?
हमारे दैनिक जीवन मे बहुत से काम होते हैं । जैसे आपको आधार कार्ड बनवाना है । पैन कार्ड बनवाने हैं । IRCTC के द्वारा ट्रैन के टिकट बुक करने हैं इत्यादि ।
इन सभी लेन – देन को करने के लिए आपको Spice Money की सर्विस की आवश्यकता होती हैं । जब आप इनके द्वारा आईडी और पासवर्ड लेते है तो आपको बहुत सारे सुविधाएं दी जाती हैं ।
Spice Money की सुविधाएं । Service Provided By Spice Money |
अगर आप सर्विस की बात करेंगे तो आपको बहुत सारी सुविधाएं Spice money तरफ से मिल जाती हैं । जिन में से कुछ सुविधाओं के नाम इस प्रकार से हैं :-
- आधार कार्ड बनवाना।
- पैन कार्ड बनवाने की सुविधा ।
- Voter आईडी कार्ड बनवाने की सुविधा ।
- ट्रैन टिकट बुक करने की सुविधा ।
- एटीएम के माध्यम से पैसे की निकासी करना ।
- Aeps यानी कि Aadhar Enable Payment System। आधार कार्ड से पैसे निकालने की सुविधा ।
- होटल बुकिंग ।
- Aeroplane टिकट बुकिंग फैसिलिटीज ।
- Lic और बीमा जैसी सुविधा ।
Spice Money की एजेंट कैसे बनें ? How To Become Spice Money Agent ?
अब अगर आप चाहते है कि स्पाइस मनी का एजेंट बने तो चलिए आपको वह भी जानकारियां दे देता हूँ ।
Spice Money का एजेंट बनाने से पहले आपके पास कुछ डाक्यूमेंट्स होना चाहिए इसके बिना आप । CSP का एजेंट नहीं बन सकते हैं।
Spice Money Agent बनने के लिए जरूरी दस्तावेज । Document Require For Spice Money Agent
CSP लेने के लिए आपके पास यह डाक्यूमेंट्स होना चाहिए :-
- आधार कार्ड ।
- 4 पासपोर्ट साइज फ़ोटो।
- एक कैंसल चेक ।
- पैन कार्ड ।
Spice Money Commission List 2020 |
आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तो बताऊंगा ही इस से पहले आप जान ले कि spice money agent बनने पर आपको कितना कमीशन मिलेगा।
नोट – कमीशन बदलता रहता हैं ।
Spice Money Aeps Commission Structure Plan – 1
Amount Slab | Commission ( In Rupees ) |
200-999 | 0.50 |
1000-1499 | 1 |
1500-1999 | 3 |
2000-2999 | 4 |
2500-2999 | 5 |
3000-7900 | 7 |
8000 And Above | 10 |
Spice Money Commission List Chart 2020 Plan – 2
Amount Slab | Commission ( In Rupees ) |
200-999 | 0.50 |
1000-1499 | 1 |
1500-1999 | 2 |
2000-2999 | 3 |
2500-2999 | 10 |
3000-7900 | 5 |
8000 And Above | – |
Spice Money Registration Fees | Spice Money की पंजीकरण शुल्क ।
अब आपको यह भी बात पता होना चाहिए पंजीकरण शुल्क क्या हैं ? आपको पंजीकरण शुल्क लगभग 1500₹ देना होगा तब जाके आईडी पासवर्ड मिलेगा। इसके बाद आपको हर महीने 59₹ देना होगा ।
How To Apply For Spice Money Retailer / Agent Online ?
तीन तरह से आप इसके एजेंट बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं : –
- ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से।
- स्पाइस मनी की ऐप से।
- कस्टमर केयर को डायरेक्ट कॉल करके।
Spice Money Retailer Registration Online – सबसे पहले इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां आपको अपना नाम पता और आईडी इत्यादि भरना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए निचे दिया बटन ” Online Apply ” को दबाये।
ऊपर दिया फॉर्म में आप अपना नाम , पता , ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर भरे। साथ ही अपना डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करदे। सभी जानकारी भरने के बाद जिस सुविधा को आप लेना चाहते हैं। उसे सेलेक्ट करने के बाद ” जमा करे ” पर दबा के फॉर्म को फाइनल सबमिट करदे। अब इनके एजेंट आपको संपर्क कर लेंगे।
Spice Money Registration Through Android Mobile App – अब अगर आप मोबाइल फ़ोन अप्लाई करना चाहते हैं तब सबसे पहले प्ले स्टोर Android Mobile Application को डाउनलोड करें।
इस एंड्राइड ऐप को डाउनलोड कर लेने के बाद। अब ऐप में आप ” ज्वाइन अस ” पर दबाये और जो जानकारी आपको ऊपर भरने के लिए बताई गयी हैं। वह सभी जानकरी भरदे यहाँ भी उनके एजेंट आपसे कांटेक्ट कर लेंगे।
Spice Money Customer Care Number |
अब इस पोस्ट के लास्ट मैं आपको कुछ कांटेक्ट नंबर शेयर कर रहा हूँ अगर कोई समस्या हो तो आप उनसे बात कर सकते हैं।
Official Website – | Click Here |
Contact Number – | +91 120 3986786, +91 120 5077786 |
Email Id – | customercare@spicemoney.com |
Conclusion
मैंने आपको इस पोस्ट में सभी काम की जानकारिया दी जो की Spice Money के एजेंट बनने के लिए आपको आवश्यक थी। मैं आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। अगर हाँ तो निचे दिया गया लाइक बटन को दबा दे। अगर आपका अब भी कोई सवाल हैं जो पूछना चाहते है तो हमसे कमेंट करके पूछिए।
धन्यबाद ! ❤
और भी पढ़िए –