Table of Contents
Keyword Kya Hai: अगर आप ब्लॉगर हैं तो आपने कहीं न कहीं Keywords के बारे में तो जरुर सुना होगा। और अगर आप कीवर्ड के बारे में एक गाइड ढूँढ रहे हैं तो आज की Guide आपके लिए ही है।
Keywords के बारे में Detailed जानकारी जानने के बाद आप अपनी SERP रैंकिंग को और बेहतर कर पायेंगें।
तो चलिए बिना किसी चटर-पटर के Keyword Kya Hota Hai Guide शुरू करते हैं।
Keyword Kya Hai (Keyword In Hindi)
Keyword Definition In Hindi: Keyword On Page SEO का एक Part है, Keyword आपके Content को Describe करने वाला वह Word और Phrase है जिसे आप अपने कंटेंट में और Title में शामिल करते हैं।
इन्हीं Words या Sentences को हम SEO और Blogging में Keyword के नाम से जानते हैं।
Keyword Example: जैसे कि “Keyword क्या है” ये भी एक कीवर्ड है।
Keywords कुछ ऐसे Words हैं जिनके द्वारा लोग किसी Particular Keyword को Search Engines में सर्च करके आपके कंटेंट तक पहुँचते हैं।
अगर आपके कंटेंट में जरूरी Keywords नहीं होंगें तो आपका आर्टिकल उस Specific कीवर्ड के लिए Search Engine में दिखाई कैसे देगा ?
इसीलिए एक SEO Friendly Article लिखने के लिए Keywords का इस्तेमाल करना बहुत जरुरी है।
Keyword Research क्या है ?
अब बात आती है कि ये Keyword Research Kya Hai: ‘Keyword Research’ दो शब्दों का मेल है।
Keyword + Research. यानि कि Keyword Search – कीवर्ड के बारे में खोज या जांच पड़ताल करना। यहाँ Keyword का मतलब Particular Word से है और Research का अर्थ खोज से संबंधित है।
Keyword Research Words और Phrases यानि Keywords को खोजने की Process है जिसमें आप अपने Content से जुड़े Most Relevant और High Search Volume के बारे में खोजते हैं।
जिससे कि आपका Content सर्च रिजल्ट में बेहतर प्रदर्शन कर पाए। तो बात ऐसी है कि अपने आर्टिकल के लिए Best Performing Keywords ढूँढना Keyword रिसर्च है।
Keyword History
अगर हम कीवर्ड के इतिहास की बात करें तो पहले आप जितने चाहे उतने Keywords अपने लेख में शामिल कर सकते थे, ऐसा करने पर Google आप पर कोई Plenty नहीं लगाता था।
पर अब ऐसा नहीं है। अब ऐसा करना यानि अपने कंटेंट को कीवर्ड से भर देना Keyword Stuffing और ऐसा करने के लिए Google आप पर Plenty भी लगा सकता है।
यहाँ Plenty से मतलब आपके SEO Ranking पर बुरा असर, High Bounce Rate और Low SERP (Search Engine Result Page) Ranking से है।
Keyword को Use करने की प्रक्रिया को हम तीन स्टेप्स में बाँट सकते हैं –
- Topic से Related सभी Keywords को खोजें।
- सभी Selected Keywords को Analyze करें।
- Keywords Stuffing Avoid करते हुए Keywords का सही Placement करें।
Types of Keyword In Hindi
यहाँ हम मुख्य प्रकार Types Of Keywords By Length के बारे में चर्चा कर रहे हैं। इसके अलावा भी Keywords के कई Types होते हैं।
Alexa Blog पर JENNIFER YESBECK ने इनके बारे में एक बेहतरीन पोस्ट लिखी है।
- Short Tail (Head, Generic & Broad) Keywords
- One Or Two Words Keywords
- High Search Volume
- Very Competitive To Rank
- Mid-Tail (Body) Keywords
- 2-3 Words Keywords
- Medium Search Volume
- Moderate Difficulty
- Mid-Level Conversion Rate
- Long Tail Keywords
- 4+ Words Keywords
- Higher Conversion Rate
- Low Search Volume
- Low Difficulty (Low Competition Keywords)
1.Generic Short Tail Keyword क्या हैं ?
Short Tail Keywords एक या दो Words के होते हैं. इन्हें Head, Short Tail & Broad Keywords भी कहते हैं।
Short Tail Keyword Examples:
- “SEO”
- “Digital Marketing”
- “WordPress Themes”
Note: Generic Keywords में बहुत ज्यादा Competition होता है और ज्यादा प्रतिद्वंदिता होने के कारण इन Keywords पर Rank करना भी मुश्किल होता है।
- इनकी Search Volume बहुत अधिक होती है।
- इन Keywords पर CPC भी बहुत ज्यादा होती है।
- इन पर Competition बहुत ज्यादा होने के कारण Rank कर पाना मुश्किल होता है।
- Hindi Blogger के लिए तो ऐसे Keywords किसी काम के नहीं क्योंकि पहले से ही English Websites का दबदबा इन कीवर्ड पर बना रहता है।
2.Mid-Tail Keywords क्या हैं ?
Medium Tail Keywords दो या तीन Words के होते हैं, इन्हें Body Keywords भी कहते हैं। आप अपने लेख में कुछ Medium Tail Keywords को शामिल कर सकते हैं।
Medium Tail Keywords Example:
- “SEO Kya Hai”
- “Keywords Kya Hai”
- “WordPress Themes For Blog”
Note: अगर आपकी वेबसाइट की Domain Authority और Backlinks High Quality की हैं तो आप Mid-Tail Keywords को Target कर सकते हैं।
- इन पर Average Search Volume होती है।
- इन Keywords पर Competition भी Medium Level का होता है।
- Hindi Blogging में आप Medium Keywords का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इन Keywords पर Mid-Level Conversion Rate रहती है।
3.Long Tail Keywords क्या हैं ?
Long Tail Keywords चार Words से ज्यादा के Long Sentence Type Keywords होते हैं। Long Tail Keywords के इस्तेमाल का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इनमें Short Tail और Mid-Tail Keywords भी शामिल हो जाते हैं।
Long Tail Keywords की Search Volume तक़रीबन 10 से 300-400 के बीच होती है। ये Low Competition Keywords होते हैं।
इसलिए अगर आपकी वेबसाइट अभी नयी है और अगर आप अभी Keyword Researching सीख रहे हैं तो आपको सलाह है कि शुरूआती दौर में आप Long Tail Keywords पर अधिक ध्यान देना चाहिए।
Long Keyword Example:
- “Instagram Se Paise Kaise Kamaye”
- “Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye”
- “Free Responsive WordPress Themes For Blog”
Note: ये Keywords Easy To Rank कीवर्ड होते हैं ये Short Tail Keywords से मिलकर बनें होते हैं तो आपको इन्हें अपने Content में जरुर शामिल करना चाहिए।
- आपका Article कम समय में SERP में बहुत अच्छी Ranking हासिल कर लेगा।
- इन कीवर्ड पर Short और Mid Tail Keywords की अपेक्षा कम Traffic आता है।
- कम Time में Search Engine Result Page पर Rank कर पाना आसान होता है।
- इन कीवर्ड पर High Conversion Rate मिलती है।
निष्कर्ष
आज के लेख में आपने जाना कि Keyword क्या है – Keyword का मतलब क्या है, Keyword Research कैसे करें और Keywords के कितने प्रकार होते हैं ?
आशा है कि आपके Doubts Clear हो गयें होंगे, अगर फिर भी आपका कोई सवाल है तो आप नीचे Comment Box में अपना प्रश्न या सुझाव जरुर लिखें।
धन्यवाद !
आप ये भी पढ़ सकते हैं –